Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन के पांच सैटेलाइट को ISRO के PSLV ने पहुंचाया अंतरिक्ष

ब्रिटेन के पांच सैटेलाइट को ISRO के PSLV ने पहुंचाया अंतरिक्ष

श्रीहरिकोटा. भारत ने शुक्रवार को अपने पीएसएलवी वाहन से सबसे बड़े कमर्शियल अंतरिक्ष मिशन को प्रक्षेपित कर पांच ब्रिटिश उपग्रहों को उनकी निश्चित कक्षाओं में स्थापित किया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2015 05:11:29 IST

श्रीहरिकोटा. भारत ने शुक्रवार को अपने पीएसएलवी वाहन से सबसे बड़े कमर्शियल अंतरिक्ष मिशन को प्रक्षेपित कर पांच ब्रिटिश उपग्रहों को उनकी निश्चित कक्षाओं में स्थापित किया. पांचों उपग्रहों का कुल वजन करीब 1,440 किलोग्राम था.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी-सी28(44.4 मीटर लंबे) ने पांच ब्रिटिश उपग्रहों के साथ सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से रात नौ बजकर 58 मिनट पर उड़ान भरी. उड़ान भरने के करीब 20 मिनट के बाद उसने पांचों उपग्रहों को ‘सौर-समकालिक’ कक्षा में स्थापित किया. पीएसएलवी-सी28 वाहन का पीएसएलवी-एक्सएल संस्करण है.

इसरो और उसकी व्यावसायिक शाखा एंट्रिक्स कॉरपोरेशन की ओर से किया गया यह सबसे वजनी व्यावसायिक प्रक्षेपण है. इस सफल मिशन के साथ ही भारत अभी तक 19 देशों के कुल 45  उपग्रहों सहित कुल 70 देशी उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षाओं में स्थापित किया है.

Tags