Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero New Poster Release: फिल्म रिलीज से पहले शाहरुख खान ने शेयर किया जीरो का नया पोस्टर, अनुष्का शर्मा के प्यार में बऊआ ने मारा जबरदस्त डायलॉग

Zero New Poster Release: फिल्म रिलीज से पहले शाहरुख खान ने शेयर किया जीरो का नया पोस्टर, अनुष्का शर्मा के प्यार में बऊआ ने मारा जबरदस्त डायलॉग

Zero New Poster Release: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. बता दें 21 दिसंबर को आनंद एल राय की फिल्म जीरो रिलीज होने वाली है. बता दें बऊआ शाहरुख खान के किरदार का नाम है. फिल्म में वह बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं.

Zero New Poster Release
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2018 19:52:26 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान की फिल्म जीरो की रिलीज में बस एक दिन का इंतजार और बाकी है. फैंस की बेकरारी बढ़ाने के लिए शाहरुख खान ने जीरो फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया. लेटेस्ट पोस्टर में शाहरुख खान अनुष्का शर्मा के साथ हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं. सिर्फ पोस्टर ही नहीं शाहरुख खान ने फिल्म से नया डायलॉग भी शेयर किया. शाहरुख खान जिन्हें रोमांस का बेताज बादशाह माना जाता है.

शाहरुख खान ने फैंस को याद भी दिलवाया की सिनेमाघरों में जीरो कल रिलीज हो रही 8है. साथ ही अनुष्का शर्मा के साथ रोमांटिक अंदाज में शाहरुख खान का ये पोस्टर देखने को मिला. इस पोस्टर में अनुष्का येलो टॉप और जींस में नजर आ रही हैं तो वहीं बऊआ भी पेंट शर्ट में नजर आ रहे हैं. बता दें बऊआ शाहरुख खान के किरदार का नाम है. फिल्म में वह बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं.

इस नए पोस्टर के साथ कैप्शन में शाहरुख खान ने नया डायलॉग भी लिखा. उन्होंने लिखा कि एक प्यार ही तो है, जो इंसान को भी पार लगा देता है. इसके आगे उन्होंने इस फिल्म का हैशटैग भी जोड़ा और अपने साथियों के पोस्टर टैग किया. बता दें अनुष्का शर्मा और शाहरुख के अलावा फिल्म में कैटरीना कैफ भी है जो बबीता कुमारी का रोल अदा कर रही हैं. फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BrnHogNgz4h/

https://www.instagram.com/p/BrmoWQ4AE2J/

https://www.instagram.com/p/Brif5PkAmu5/

https://www.instagram.com/p/BrZZpnDg4Rc/

Shahrukh Khan Film Zero: रिलीज से पहले शाहरुख खान की जीरो को फ्लॉप कराने की सोशल मीडिया पर हुई साजिश

Zero Song Heer Badnaam Video: जीरो के हीर बदनाम गाने पर कैटरीना कैफ के सेक्सी और बोल्ड अंदाज ने किया बउआ सिंह शाहरुख खान को दीवाना

Tags