Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Navnirman Sena Chief Sent Naseeruddin Shah Tickets to Pakistan: नवनिर्माण सेना ने नसीरुद्दीन शाह को बताया गद्दार, भेज दिया पाकिस्तान का टिकट

Navnirman Sena Chief Sent Naseeruddin Shah Tickets to Pakistan: नवनिर्माण सेना ने नसीरुद्दीन शाह को बताया गद्दार, भेज दिया पाकिस्तान का टिकट

UP Navnirman Sena Chief Sent Naseeruddin Shah Flight Tickets For Pakistan: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बुलंदशहर हिंसा पर दिए बयान के बाद उत्तर प्रदेश की नवनिर्माण पार्टी के प्रमुख अमित जानी ने एक्टर को पाकिस्तान भेजने का टिकट भेजा. राजनेता ने नसीरुद्दीन शाह को गद्दार कहकर भी पुकारा.

UP Navnirman Sena Chief Sent Naseeruddin Shah Flight Tickets For Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2018 20:54:33 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अब भारत में डर लगता है और अपने बच्चों की चिंता होती है, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. नसीरुद्दीन शाह के बयान का किसी राजनीतिक पार्टी ने सपोर्ट किया तो वहीं उत्तर प्रदेश की नवनिर्माण सेना पार्टी के प्रमुख अमित जानी ने आलोचना की. इतना ही नहीं इस बयान के बाद अमित जानी ने नसीरुद्दीन शाह को पाकिस्तान भेजने का हवाई टिकट भी बेज दिया.

उत्तर प्रदेश की नवनिर्माण सेना पार्टी ने नसीरुद्दीन शाह के लिए 14 अगस्त 2019 का मुंबई से कराची का टिकट बुक करवाया. जिसकी टिकट उन्हें भेज दी है. अमित जानी ने कहा कि अगर उन्हें हिंदुस्तान में रहने से उन्हें इतना ही डर लग रहा है तो वह सेव जगह बिना लेट हुए पाकिस्तान चले जाएं. उन्होंने ये भी कहा कि 14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस होता है और भारत का 15 अगस्त को, इसीलिए जल्द ही हमारे देश से एक गद्दार कम हो जाएगा.

https://www.dailymotion.com/video/x6hayer

अमित जानी ने नसीरुद्दीन शाह को साथ ही यह सलाह भी दे डाली कि अगर उन्हें इतना ही डर सता रहा है तो वह हनुमान चालीसा पढ़े वैसे भी अब तो हनुमान जी को मुस्लमान ही बताया जा रहा है. गौरतलब है कि बुलंदशहर हिंसा पर नसीरुद्दीन शाह बयान दिया. उन्होंने कहा था कि एक पुलिस इंस्पेक्टर से ज्यादा गाय को अहमियत दी जा रही है. मुझे चिंता होती है कि कल को मेरे बच्चों को किसी भीड़ लिया और वह पूछेंगे कि तुम हिंदू हो या मुसलमान तो मेरे बच्चों के साथ क्या होगा.

https://twitter.com/kashmiri_kurii/status/1075783660664610816

MHA Snooping Notification: नरेंद्र मोदी सरकार का निजता पर हमला, किसी का भी कंप्यूटर डेटा खंगाल सकेंगी देश की 10 एजेंसियां

Naseeruddin Shah On Bulandshahr Violence: कपिल मिश्रा बोले- जब कश्मीर में हिन्दुओं का नरसंहार हुआ तब नसीरुद्दीन शाह को डर नहीं लगा

Tags