Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan Movie Mahabharata: महाभारत में आमिर खान बनेंगे भगवान कृष्ण, शाहरुख खान ने किया खुलासा

Aamir Khan Movie Mahabharata: महाभारत में आमिर खान बनेंगे भगवान कृष्ण, शाहरुख खान ने किया खुलासा

Aamir Khan Movie Mahabharata: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप से भले ही आमिर खान के फैन्स निराश हो गए हो, लेकिन आमिर खान अब अपनी अगली फिल्म के साथ जल्द उनके सामने हाजिर होंगे. आमिर खान अपनी अगली फिल्म महाभारत पर काम कर रहे है. और फिल्म में वो कौन सा रोल निभाएंगे इसका खुलासा कर दिया है.

aamir khan to play krishna role in mahabharat, shahrukh khan clarifies it
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2018 16:55:24 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भले ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही हो, लेकिन इसका उन्होंने अपने करियर पर नुकसान नहीं होने दिया. एक परफेक्शनिस्ट की ही तरह, आमिर खान अब अपने अगले अहम प्रोजेक्ट- महाभारत पर काम कर रहे है.

हालांकि, इंडस्ट्री में इस फिल्म की चर्चा लंबे से आ रही है, लेकिन अब शाहरुख खान ने फिल्म को लेकर नए खुलासे किए है जिसे सुनने के बाद फैन्स के अंदर फिल्म के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है. डीएनए से एक चैट के दौरान शाहरुख खान ने खुलासा किया फिल्म महाभारत में उन्हें कृष्ण का रोल निभाना है. लेकिन फिल्म में पहले ही आमिर खान कृष्ण का रोल कर रहे हैं, ऐसे में अब वह इस रोल को नहीं कर सकते. आमिर खान ने हमेशा से कृष्ण की भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर की थी, क्योंकि उनकी मां भी उन्हें इसी नाम से बुलाती हैं.

https://www.instagram.com/p/BpqyrmRATkr/

उन्होंने अपने पिछले इंटरव्यू में भी कई बार खुलासा किया है कि वह खुद को इस रोल को निभाने में परफेक्ट मानते हैं. और अब शाहरुख खान के इस कबूलनामे से लगता है कि आमिर खान को आखिरकार अपना पसंदीदा रोल मिल ही गया. आमिर खान महाभारत को भारत की बेस्ट फिल्म बनाना चाहते हैं. वह इसे एक फ्रैंचाइजी में बनाना चाहते हैं जो हॉलीवुड सीरीज जैसे द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स या गेम ऑफ थ्रोन्स जैसे ग्रैंड लेवल पर बनाई गई थी. या फिर इसे सात पार्ट में वेब सीरिज के रूप में भी रिलीज कर सकते है.

Zero Box office Collection Day 2 Prediction: शाहरुख खान की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कमा सकती है 25 करोड़

Shahrukh Khan Katrina Kaif Zero: कैटरीना कैफ क्यों चाहती थी कि शूटिंग खत्म होने बाद भी रात 2 बजे तक उनके साथ रूकें शाहरुख खान

Tags