Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • How to Get Job: हर बार मिलते मिलते रह जाती है नौकरी? इंटरव्यू से पहले अपनाएं ये असरदार टोटके

How to Get Job: हर बार मिलते मिलते रह जाती है नौकरी? इंटरव्यू से पहले अपनाएं ये असरदार टोटके

How to Get Job: जीवन हर एक शख्स चाहता है कि उसे अच्छे से अच्छा रोजगार मिले जिससे वह अपनी सभी ख्वाहिशें पूरी कर सके. दरअसल बेरोजगारी बड़ी समस्या है, अच्छे अच्छे लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता. आज हम आपको बता रहे हैं नौकरी पाने के कुछ ऐसे अटूट टोटके जिन्हें अगर बिना टोक पूरा कर लिया तो आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Naukri ke Totke
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2018 21:30:58 IST

नई दिल्ली. जीवन में हर एक शख्स की चाहत होती है कि वह धनवान बनें, अच्छा कारोबार या नौकरी करे. लेकिन कई बार सब चीजों में कुशल मंगल होने के बावजूद रोजगार लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता है. इन्हीं वजह से व्यक्ति अधिक चिंतित रहना शुरू हो जाता है. ऐसे में हम आपके लिए आज लाए हैं रोजगार प्राप्ति के कुछ ऐसे असरदार टोटके, जिन्हें अपनाकर आपके जीवन में रोजगार संबंधित चल रही सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

1. अगर रोजगार चाहते हैं तो तीन सौ ग्राम काले उड़द का आटा लेकर, बिना छाने इसको गूंधकर खमीर उठा लें. जिसके बाद एक रोटी तैयार कर मामूली सी आंच पर सेक लें, ताकि इसी आसानी से गोलियां बन जाएं. रोटी का चौथाई भाग काले रंग के कपड़े में बांध लें. बची हुई रोटी की 101 गोलियां बनाएं और सभी मछलियों को खिला दें. वहीं काले कपड़े में बंधी रोटी को पानी में बहा दें. 40 दिन लगातार ऐसा करने से बेरोजगारी अवश्य दूर हो जाएगी.

नौकरी प्राप्त करने का तावीज 

Inkhabar

2. गुरुवार को नए कौवे को पकड़कर लाएं और पिंजरे में बंद करें और दाना पानी दें. रविवार की सुबह कौवे को दही और चीनी मिलाकर खिलाएं और दोपहर को चावल, दूध और दही मिलाकर खाने के लिए दें. सोमवार के दिन जहां काम हासिल करने का ख्याल हो वहां जाएं. उस जगह दाखिल होते समय पहले दाया पांव रखें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपको वहां काम मिल जाएगा.

3. वहीं अगर आप मुस्लिम समुदाय के हैं तो शुक्रवार के दिन सुबह उठकर बिना किसी से कोई बात किए सवा पाव उड़द के आटे की रोटी बनाएं और उसे आंत पर हाथों से सेंके. इसके बाद रूमाल पर रोटी के चार टुकड़े रख दें. उन्हीं में से एक टुकड़ें के 11 टुकड़े बनाएं और उनको सामने रखकर मंत्र ”या मुहम्मद दीन हजराफील भह अल्लाह हो.” का जाप पूरा करें. जब सौ मंत्र पूरे हो जाएं तो छोटे-छोटे टुकड़े नदी या तालाब में ले जाकर डाल दें, जिससे मछलियां उसे खालें. अब जो तीन हिस्से बचें हैं, उनमें से एक भाग कुत्ते को खिला दें, दूसरा कौवे को खिला दें और तीसरा भाग रास्ते में फेंक दें.

Taurus Yearly Horoscope 2019: जानिए 2019 में क्या कहते हैं वृषभ राशि के लोगों के सितारे, किसे मिलेगा लाभ और किसे नुकसान

Aries Yearly Horoscope 2019: 2019 में मेष राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत, होगा अपार धन लाभ

Tags