Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान- अनुष्का शर्मा की जीरो ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 18 करोड़

Zero Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान- अनुष्का शर्मा की जीरो ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 18 करोड़

Zero Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो ने दूसरे दिन 18 करोड़ की कमाई की. पहले दिन 20 करोड़ की कमाई कर दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट साफ देखी जा सकती है. बॉक्स ऑफिस और दर्शकों को बउआ सिंह पसंद तो आ रहे है लेकिन फिल्म की कमजोर कहानी दर्शकों को निराश कर रही है.

shah rukh khan anushka sharma katrina kaif zero earns 18 crore on day 2
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2018 13:22:59 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो इस शुक्रवार 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ की कमाई की लेकिन दूसरे ही दिन इसकी कमाई में 9.53 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. फिल्म ने दूसरे दिन 18.22 करोड़ की कमाई जिसके बाद दो दिनों में बउआ सिंह शाहरुख खान ने 38.36 करोड़ की कमाई की.

फिल्म तीसरे दिने रविवार को 20 करोड़ की कमाई कर सकती है. लगभग 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जीरो शाहरुख खान के करियर की अबतक की सबसे महंगी फिल्म में से एक है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म जीरो से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी. फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की एक्टिंग ने तो दर्शकों को इंप्रैस कर दिया है लेकिन इसकी कहानी कमजोर साबित हो गई है. हालांकि, शाहरुख खान के दीवाने फैन्स को उनकी फिल्म खूब पसंद आ रही है.

मेरठ के बैकग्राउंड पर बनी जीरो में शाहरुख खान उर्फ बउआ सिंह का साइज भले ही छोटा हो लेकिन प्यार के मामले में काफी बड़ा दिल है. बउया सिंह अपनी जिदंगी में दो अलग तरह की खूबसूरत महिलाओं से मिलता है जो उसके जीवन में सही रास्ते को तलाशने में उसकी मदद करती है. शाहरुख खान ने फिल्म में अपनी पूरी जान डाल दी है. फिल्म के मजेदार डायलॉग्स और शाहरुख खान को पहली बार बौने के रुप में देखना दर्शकों को उत्साहित कर रहा है. हालांकि, फैन्स को आनंद एल राय और शाहरुख खान से इससे ज्यादा की उम्मीद थी.

Zero Box Office Collection Day 3: बउआ सिंह शाहरुख खान की फिल्म जीरो तीसरे दिन कमा सकती है 20

Aamir Khan Movie Mahabharata: महाभारत में आमिर खान बनेंगे भगवान कृष्ण, शाहरुख खान ने किया खुलासा

https://www.youtube.com/watch?v=qJ7pCOnohFc

Tags