Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amit Shah on Loksabha 2019 Election: अमित शाह बोले- जैसे 1977 में बदला था, वैसे ही 2019 के लोकसभा चुनाव में बदलेगा युग

Amit Shah on Loksabha 2019 Election: अमित शाह बोले- जैसे 1977 में बदला था, वैसे ही 2019 के लोकसभा चुनाव में बदलेगा युग

Amit Shah on Loksabha 2019 Election: लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने कहा कि आगामी चुनाव 1977 के चुनाव की तरह युग बदलने वाला होगी. दिल्ली बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने यह बयान दिया है. इसके साथ ही अमित शाह ने राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है.

Amit Shah on Loksabha 2019 Election
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2018 19:10:11 IST

नई दिल्ली. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि साल 2019 में होने जा रहा लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की कांग्रेस से भाजपा को मिली हार के बाद अमित शाह का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है. बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने इंदिया गांधी की मृत्यु के बाद साल 1984 में सिख दंगों के आरोपी सज्जन कुमार की सजा को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. साथ ही अमित शाह ने कहा कि 2019 का चुनाव, युग बदलने वाला है, जैसे 1977 का चुनाव था.

अमित शाह ने सिख दंगों के आरोपी को लेकर कहा कि सज्जन कुमार ने सजा होने के बाद पार्टी से इस्तीफा दिया. मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि अभी तक कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के इंसाफ के लिए कहां थी. अमित शाह ने आगे कहा कि इस मामले की जांच के लिए बीजेपी ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम गठित की है. बीजेपी चीफ अमित शाह ने आगे दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पीड़ितों के लिए सबकुछ किया है. पीड़ितों को 5 लाख रुपए की मदद की गई है. वहीं कोर्ट में पक्ष रखने के लिए सरकारी वकील को नियुक्त किया गया है.

इस दौरान अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भारत रत्न वापसी के आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा में पास किए प्रस्ताव पर भी चर्चा की. अमित शाह ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जनता से झूठे वादे किए हैं. केजरीवाल ने 500 नए कॉलेजों को बनाने के लिए कहा था, मैं पूछता हूं कहां हैं नए कॉलेज. बता दें कि अमित शाह ने यह बयान दिल्ली बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया है. इस दौरान

Tejashwi Yadav on NDA Bihar Seat Final: बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे पर बरसे तेजस्वी यादव, बोले- जेडीयू और एलजेपी को मिला नोटबंदी का फायदा इसलिए बीजेपी ने दी सीटें

Loksabha 2019 Elections: बिहार के लिए एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान, 17-17 सीटों पर लड़ेगी बीजेपी और जेडीयू, रामविलास पासवान की एलजेपी को 6 सीट

Tags