Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol Diesel Prices Today: क्रिसमस पर हुआ तेल और सस्ता, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर से भी नीचे

Petrol Diesel Prices Today: क्रिसमस पर हुआ तेल और सस्ता, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर से भी नीचे

Petrol Diesel Prices Today: देश में तेल के दामों में गिरावट हो रही है. अब तेल के दाम साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. पिछले दो दिनों में तेल की कीमत पूरे साल के मुकाबले सबसे कम रही. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.86 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल के दाम गिरकर 63.83 रुपए प्रति लीटर हो गए.

petrol diesel prices
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2018 07:11:53 IST

नई दिल्ली. दिल्ली में पेट्रोल के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली. ग्राहकों को ये फायदा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम गिरने से मिला. लगातार चार दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो रहे हैं. यहां तक की अब पेट्रोल डीजल के दाम 70 रुपए प्रति लीटर से भी कम हो गए हैं. अभी राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 69.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 63.83 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

ये पूरे साल के मुकाबले पेट्रोल और डीजल की सबसे कम कीमत रही. जनवरी से लेकर अक्टूबर तक पेट्रोल के दाम तेजी से बड़े. 1 जनवरी 2018 को पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपए प्रति लीटर थी जो 4 अक्टूबर 2018 तक बढ़कर 84 रुपए प्रति लीटर हो गई थी. इसके बाद धीरे-धीरे पेट्रोल के दाम गिरने शुरू हुए. सोमवार को पेट्रोल के दामों में 21 पैसे की गिरावट आई जिसके बाद इसकी कीमत 69.86 रुपए प्रति लीटर हो गई. वहीं डीजल में 18 पैसे की गिरावट दर्ज हुई जिससे इसकी कीमत 63.83 रुपए प्रति लीटर हो गई.

देश के बाकि महानगरों में भी तेल के दामों में गिरावट हुई. कोलकाता में 20 पैसे की गिरावट के बोद पेट्रोल के दाम 71.93 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए और 18 पैसे की गिरावट के बाद डीजल के दाम 65.56 रुपए प्रति लीटर. मुंबई में 21 पैसे कम होने पर पेट्रोल की कीमत अभी 75.45 रुपए प्रति लीटर आंकी गई और डीजल 19 पैसे कम होकर 66.76 रुपए प्रति लीटर. चेन्नई में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता होकर 72.45 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 20 पैसे कम पर 67.35 रुपए प्रति लीटर. 

Bhawan-Bhairon Passenger Ropeway: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोप वे की शुरुआत, मात्र तीन मिनट में तय होगा तीन घंटे का सफर

Ram Setu Rail Line: नए साल से पहले नरेंद्र मोदी सरकार का देशवासियों को तोहफा, रामसेतु तक रेल लाइन का प्रस्ताव मंजूर

Tags