Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अगर आज चूके तो फिर नहीं मिलेगा मौका, ऐसे उठाएं Jio धन धना धन ऑफर का फायदा

अगर आज चूके तो फिर नहीं मिलेगा मौका, ऐसे उठाएं Jio धन धना धन ऑफर का फायदा

रिलांयस ने जियो सर्विस लॉन्च करने के साथ ही यूजर्स को 6 महीने तक फ्री डेटा और कॉलिंग सर्विस दी लेकिन आज से आपको अगर इन सर्विस का लाभ लेने के लिए भुगतान करना होगा. तीन महीने तक फ्री सर्विस पाने के लिए अगर आपने अभी तक रिचार्ज नहीं किया तो जल्दी करें कहीं देर न हो जाए.

Reliance Jio, Summer Surprise Offer, Dhan Dhana Dhan Offer, Data Plans, Internet, Free Calling, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2017 11:23:15 IST
नई दिल्ली : रिलांयस ने जियो सर्विस लॉन्च करने के साथ ही यूजर्स को 6 महीने तक फ्री डेटा और कॉलिंग सर्विस दी लेकिन आज से आपको अगर इन सर्विस का लाभ लेने के लिए भुगतान करना होगा. तीन महीने तक फ्री सर्विस पाने के लिए अगर आपने अभी तक रिचार्ज नहीं किया तो जल्दी करें कहीं देर न हो जाए.
 
समर सरप्राइज के बाद कंपनी ने हाल ही में धन धना धन ऑफर की शुरुआत की थी जिसके तहत यूजर्स को 309 या इससे अधिक के रिचार्ज पर प्रतिदिन 1GB इंटरनेट और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, लेकिन आज इस रिचार्ज को करवाने के लिए अंतिम मौका है.
 
आज रिचार्ज करने पर ही आप तीन महीने तक इन सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. 309 रुपए के रिचार्ज पर यूजर्स को 84 दिनों कतक 84 जीबी (4G) डेटा मिलेगा. इस ऑफर में अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसडीटी और रोमिंग) और डाटा की सुविधा मिलेगी.    
 
नए यूजर्स को देने होंगे 408 रुपए
 
बता दें की जो प्राइम मेंबर नहीं है उन्हें कुल 408(99+309) रुपए का भुगतान करना होगा. अगर आपकी डेटा खपत ज्यादा है तो आप 509 रुपए का बुगतान कर प्रतिदिन 2GB डेटा का लाभ ले सकते हैं.
 

Tags