Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • कल से शुरू होगी Arbo वर्चुअल असिस्टेंट से लैस Panasonic Eluga Ray Max की सेल

कल से शुरू होगी Arbo वर्चुअल असिस्टेंट से लैस Panasonic Eluga Ray Max की सेल

आप भी अगर अपने पुराने स्मार्टपोन से परेशान आ चुके हैं और नया स्मार्टफोन लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो हाली ही में लॉन्च हुआ पैनसॉनिक का एल्युगा रे मैक्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Panasonic, Panasonic Eluga Ray Max,Panasonic Eluga Ray Max Features,Panasonic Eluga Ray Max Price, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2017 12:00:18 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर अपने पुराने स्मार्टपोन से परेशान आ चुके हैं और नया स्मार्टफोन लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो हाली ही में लॉन्च हुआ पैनसॉनिक का एल्युगा रे मैक्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी का नया वर्चुअल असिस्टेंट Arbo फीचर दिया गया है, इंटेलिजेंस असिस्टेंट यूजर्स के इस्तेमाल के मुताबिक अपने आप एडजस्ट हो जाएगा.
 
 
Panasonic Eluga Ray Max  के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले(1080*1920) दी जा सकती है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसे 32 और 64GB इंटरनल मेमोरी के दो मॉडल है जिससे मैमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए 16 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं और सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो सपोर्ट करता है.
 
 
बता दें की कंपनी ने इसके 32GB की कीमत 11,499 और 64GB वाले मॉडल की कीमत 12,499 रुपए तय की है. अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें की इस फोन की सेल कल से शुरू होगी. 
 

Tags