Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • स्नैपचैट की जगह स्नैपडील एप को अनइंस्टॉल कर लोगों ने उतारा गुस्सा

स्नैपचैट की जगह स्नैपडील एप को अनइंस्टॉल कर लोगों ने उतारा गुस्सा

स्नैपचैट इन दिनों सुर्खियों में है और इसकी सबसे बड़ी वजह कंपनी के सीईओ इवान स्पीगल का बयान है जिसमें भारत को गरीब देश कहा गया है. इस बयान की वजह से ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील को नुकसान हो रहा है.

Snapchat, Evan Spiegel,Social Media, Poor India, app store, Snapchat ratings drop, Variety, Spain, Five Star
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2017 18:20:39 IST
नई दिल्ली : स्नैपचैट इन दिनों सुर्खियों में है और इसकी सबसे बड़ी वजह कंपनी के सीईओ इवान स्पीगल का बयान है जिसमें भारत को गरीब देश कहा गया है. इस बयान की वजह से ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील को नुकसान हो रहा है.
 
इस बयान के बाद से लोगों अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर उतार रहे हैं. आज स्नैपचैट की रेटिंग फाइव स्टार से गिरकर एक स्टार पर आ पहुंची है, इवान स्पीगल के एप को लेकर दिए गए उस बयान में उन्होंने कहा था की उनका एप अमीरों के लिए है साथ ही उन्होंने भारत को गरीब करार दिया था. इस बात का खामियाजा स्नैपडील को उठाना पड़ा है.
 
 
अब आप सोच रहे होंगे गलती किसी और की सजा किसी और को क्यों ? तो बता दें की लोगों गलती से स्नैपचैट को स्नैपडील समझ बैठे. इस बयान के मीडिया में आने के बाद से सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सिलसिला जारी है, उलझन में आए लोग स्नैपचैट और स्नैपडील को एक ही समझ बैठे, जिस कारण स्नैपडील की छवि को नुकसान पहुंचा और इसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ा.
 

Tags