Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan at The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में पिता सलीम खान खोलेंगे सोहेल, अरबाज और सलमान खान के पुराने राज

Salman Khan at The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में पिता सलीम खान खोलेंगे सोहेल, अरबाज और सलमान खान के पुराने राज

Salman Khan at The Kapil Sharma Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा शनिवार 29 दिसंबर से अपने दा कपिल शर्मा शो के साथ एक बार फिर देश की जनता को गुदगुदाने की कोशिश कर रहे हैं. शो के पहले एपिसोड में सिंबा फिल्म की टीम रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह और सारा अली खान नजर आएंगे तो दूसरे एपिसोड में सलमान खान अपने पिता सलीम खान, भाई अरबाज खान और सोहेल खान के साथ नजर आएंगे, जहां पिता सलीम खान अपने बच्चों की जमकर पोल खोलते नजर आएंगे. सोनी टीवी ने इसका एक प्रोमो भी जारी किया है.

Salman Khan at The Kapil Sharma Show: Salim Khan reveals Salman Khan Sohail khan Arbaaz khan big secret on The Kapil Sharma Show
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2018 19:56:26 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 29 दिसंबर से दा कपिल शर्मा शो सोनी टीवी पर वापसी कर रहा है. शो में पहले मेहमान सिंबा फिल्म की टीम होगी जिसमें रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह और सारा अली खान के साथ कपिल शर्मा फुल मस्ती करते हुए नजर आएंगे. वहीं शो के दूसरे एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान अपने पिता सलीम खान और भाई सोहल खान के साथ शिरकत करेंगे. इस दौरान सलीम खान अपने बच्चों के कई खुलासे करते नजर आएंगे. हाल ही में इसका प्रोमो भी जारी हुआ है.

शो के प्रोमो में सलीम खान ने बताया कि पहले उनके घर में एक गणेश नाम के व्यक्ति का काफी सम्मान किया जाता था. कुछ दिनों बाद पता चला कि इस सम्मान की वजह लीक एग्जाम पेपर्स हैं, जो वह बच्चों के लिए कराता था. सलीम खान के इस खुलासे के बाद सोहेल खान कहते नजर आते हैं सब पोल खुल रही है आज.

टीवी से लंबे समय से ब्रेक लेने का बाद कपिल शर्मा एक बार फिर दा कपिल शर्मा शो लेकर वापस आ रहे हैं. दा कपिल शर्मा शो शनिवार 29 दिसंबर से शुरू होगा. इस बार कपिल शर्मा की टीम में कुछ नए और कुछ पुराने चेहरे नजर आएंगे जिनमें भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवती, किकू शारदा और चंदन प्रभाकर के नाम शामिल हैं. बता दें कि 12 दिसंबर को कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतार्थ के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपिल की शादी में बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. शादी के बाद पंजाब और मुबंई में रिसेप्शन पार्टी भी दी गई थी.

Salman Khan Birthday Special: कभी 75 रुपये के लिए होटल में नाचे थे सलमान खान, अब एक फिल्म से कमा लेते हैं 75 करोड़

Salman Khan Dance Video With Children: जन्मदिन पर बच्चों के साथ बच्चा बने सलमान खान, इस गाने पर जमकर लगाए ठुमके

Tags