Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba Movie Audience Review: लोगों को कैसी लगी रणवीर सिंह और सारा अली खान की फ़िल्म सिम्बा, जानिए पब्लिक Review

Simmba Movie Audience Review: लोगों को कैसी लगी रणवीर सिंह और सारा अली खान की फ़िल्म सिम्बा, जानिए पब्लिक Review

Simmba Movie Audience Review: गुरुवार को रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म सिम्बा रिलीज हुई. रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म को लोगों ने सुपरहिट एक्शन फिल्म बताया. फैन्स के रिव्यू के मुताबिक फिल्म एक पैसा वसूल है और फिल्म में असली सिंघम अजय देवगन का कैमियो और रणवीर सिंह का काम सबसे अच्छा है.

Ranveer-Singh-Simmba
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2018 06:52:55 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नए साल के मौके पर एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फिल्म सिम्बा बड़े पर्दे पर रिलीज की. इस फिल्म में रणवीर सिंह एक बेईमान पुलिस वाले भालेराव संग्राम उर्फ सिम्बा की भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी रणवीर सिंह के किरदार पर आधारित है जो पहले बेईमान पुलिस वाला होता है लेकिन किसी अपने के साथ गलत होने के बाद संभल जाता है और गुंडों से लड़ता है. लेकिन उसकी ये नई ईमानदारी सिम्बा को बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगी? इस फिल्म को देखने गए दर्शकों का तो कहना है कि ये फिल्म एक सुपरहिट एक्शन फिल्म है. 

फिल्म देख चुके दर्शकों का कहना है कि फिल्म फुल मसाला मूवी है. इसमें कई सीन ऐसे मिलेंगे जिनपर दर्शक सीटी बजा सकें. वहीं खाकी में रणवीर सिंह का अवतार भी बेहद पसंद किया जा रहा है. इन सबके अलावा फिल्म में खास है असली सिंघम यानी अजय देवगन की एंट्री. फिल्म में भले ही थोड़ी देर के लिए लेकिन अजय देवगन नजर आएंगे. केवल अजय देवगन ही नहीं बल्कि फिल्म में अक्षय कुमार भी अपनी झलक दिखाएंगे.

देखिए पब्लिक रिव्यू की वीडियो

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/2134576130187721/?__xts__[0]=68.ARBdSq6gbcfqxzpq6t9VHQxL7NBzx7HPV2qUKE6KGXa8M-iVoi0GTo66x5LuhvlhR1P-V0ciAOVXjJGQlHnqHOaDnZ9vla23Pie8M5FWnRt1PQ_dG_vad4Tp93TVguh4pKE9iPfvRxxNZm6YwgtMgJjIhSW6MPRxpCH1iJqr_Y2s5vM0d5yRYpNlH9mI52YU4AL0wLS3Q2x0mTlvrbwSpzZT5Whi-PfsKcATfpXBjyHueEF71lnHZOXBtnN6x2XjiW5_zPFPS721k97XyFxB3BpNWVekOLeZKRqBly6UgS22Wp-gRalxGOKK6nQkgCGVmVe7Kp9c4h5fZLOypIxaRSH-PGWyW2qEQscl6Q&__tn__=-R

 

 

रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म कॉमेडी और एक्शन से भरपूर होती है. ऐसा ही सिम्बा में भी मिलेगा. दर्शकों को फिल्म में रणवीर सिंह कभी पेट पकड़कर हंसाने वाले डायलॉग बोलते दिखेंगे तो कभी पुलिस वाले के अवतार में जबरदस्त एक्शन करते हुए. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा सारा अली खान, सोनू सूद मुख्य भूमिकाओं में हैं. सारा अली खान फिल्म में रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड और सोनू सूद विलेन का किरदार निभाएंगे. लोगों को रणवीर के डायलॉग जितने पसंद आए हैं उतना ही फिल्म के गानें भी.

Akshay Kumar In Simmba: रणवीर सिंह की सिंबा में अक्षय कुमार करेंगे कैमियो, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ

Simmba Movie Review: दमदार कहानी, रोमांस के साथ जबरदस्त एक्शन का कॉकटेल है सारा अली खान और रणवीर सिंह की सिंबा

Tags