Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनू निगम बोले- मेरे लिए सभी धर्म समान सिर्फ लाउडस्पीकर पर उठाया था सवाल

सोनू निगम बोले- मेरे लिए सभी धर्म समान सिर्फ लाउडस्पीकर पर उठाया था सवाल

सोनू निगम ने अंजान में लाउजस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर बयान पर अब सफाई दी है. सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उनके लिए सभी धर्म समान है.

Sonu Nigam, Sonu Nigam News, sonu nigam shave his head, sonu nigam azaan tweets, azaan raw, Sonu Nigam Azaan, Sonu Nigam azaan row, Sonu Nigam statement on azaan, Sonu Nigam tweet on azaan, Sonu Nigam latest news
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2017 09:37:10 IST
मुंबई: सोनू निगम ने अंजान में लाउजस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर बयान पर अब सफाई दी है. सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उनके लिए सभी धर्म समान है.
 
सोनू निगम ने अपने बयान में यह साफ कर दिया कि अज़ान पर नहीं बल्कि लाउडस्पीकर पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर शोर मचाना गुंडागर्दी है. उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम विरोधी नहीं हैं बल्कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है.
 
सोनू निगम ने आगे कहा कि मैंने सिर्फ अपनी राय रखी थी और मेरी राय यही है कि चाहें मंदिर हो, गुरूद्वारा हो या फिर मस्जिद हो वहां पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. उन्हें अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है. 
 
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई मेरा राय से सहमत नहीं है तो उसे कहने का भी एक तरीका है. लेकिन मैं नहीं चाहता कि कोई मेरी बात को गलत तरीके से लिए ले इसलिए मैने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. 
 
बता दें कि सोनू निगम ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि मैं मुस्लिम नहीं हूं और अजान की आवाज से मेरी सुबह जल्दी नींद खुल जाती है. भारत में ऐसी जबरदस्ती वाली धार्मिकता कब बंद होगी. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे आगे ये भी कहा कि जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी. इसके बावजूद क्या वजह है कि एडिसन के आविष्कार के बाद भी ये शोर क्यों सुनना पड़ रहा है.

Tags