Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • पीएम मोदी के बाद भारत में इस व्यक्ति की कार है सबसे सुरक्षित

पीएम मोदी के बाद भारत में इस व्यक्ति की कार है सबसे सुरक्षित

अमीर शख्स मुकेश अंबानी जीस कार की सवारी करते हैं वो पीएम मोदी की कार के बाद सुरक्षा के लिहाज से भारत में दूसरे नंबर पर आती है.

Mukesh Ambani, safest Car, PM Modi, BMW 760LI, Reliance, hindi news, india news,
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2017 10:29:24 IST
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर करोड़ों खर्च होते हैं. देश के पीएम होने के नाते उनकी सुरक्षा वर्ल्ड क्लास लेवल की है. लेकिन भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी जीस कार की सवारी करते हैं वो पीएम मोदी की कार के बाद सुरक्षा के लिहाज से भारत में दूसरे नंबर पर आती है.
 
मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं साथ सबसे महंगी कार की सवारी भी करते हैं. मुकेश अंबाऩी फिलहाल बीएमडब्ल्यू 760LI कार की सवारी करते हैं. इस कार को कई तरह से मोडिफाइ किया गया है. जिसके बाद ये कार दुनिया में सबसे ज्यादा सिक्योर कार में से एक बन गई है.
 
अंबानी इस कार की सवारी के लिए मुंबई के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट को 1.6 रुपए की रिकॉर्ड रजिस्टर्ड राशि टैक्स के रूप में दी थी. इससे पहले देश को कोई भी व्यक्ति इतना टैक्स नहीं दिया था.
 
अंबानी के इस कार की कीमत 1.9 करोड़ रुपए हैं. इस कार को इंपोर्ट करने के बाद तीन सौ प्रतिशत टैक्स के साथ कार की कीमत 8.5 करोड़ पहुंच गई. यह कार पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है. इसका लैंड माइंस टेस्ट भी किया जा चुका है. यह कार केमिकल अटैक जैसे बड़े हमले में भी अंदर बैठे व्यक्ति को सुरक्षित रख सकती है.

Tags