Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Jio का डबल धमाका, इस मोबाइल के साथ मिलेगा बंपर 448GB डेटा

Jio का डबल धमाका, इस मोबाइल के साथ मिलेगा बंपर 448GB डेटा

हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में इंटरनेशनल मार्केट में गैलेक्सी S8 और S8 प्लस को लॉन्च किया था. जिसके बाद अब कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी स्मार्टफोन के साथ ही ग्राहकों को जिओ का स्पेशल ऑफर डाटा ऑफर भी दे रही है.

Reliance Jio, Samsung Galaxy S8, Samsung Galaxy S8 Plus, Double Data Offer, Jio, Jio Dhan Dhana Dhan Offer, Smartphone, Tech News
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2017 15:50:27 IST
नई दिल्ली: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में इंटरनेशनल मार्केट में गैलेक्सी S8 और S8 प्लस को लॉन्च किया था. जिसके बाद अब कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी स्मार्टफोन के साथ ही ग्राहकों को जिओ का स्पेशल ऑफर डाटा ऑफर भी दे रही है.
 
सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन के साथ ही ग्राहकों के लिए स्पेशल डबल डेटा ऑफर की पेशकश भी की है. इस ऑफर के तहत रिलायंस जिओ यूजर हर महीने 309 रुपये का रीचार्ज करके 56GB 4G डेटा हासिल कर सकते हैं. इस ऑफर की अवधि 8 महीने की है. इस ऑफर का फायदा उठाकर रिलायंस जिओ यूजर कुल 448GB डेटा पा सकते हैं.
 
डबल डेटा
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग के नए स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए जिओ डबल डेटा ऑफर जियो के धन धना धन ऑफर में मिल रहे डेटा को दोगुना कर देगा. यहां ये बता दें कि जिओ प्राइम मेंबर को जिओ धन धना धन ऑफर के तहत 309 में 28GB डेटा मिल रहा है. इसके अलावा 509 रुपये के में 56GB डाटा हासिल हो रहा है. दोनों में से कोई भी रीचार्ज करवाने पर 3 महीने तक मुक्त सुविधा मिलेगी. 
 
इनको मिलेगा ऑफर
अब ये फायदा सैमसंग के नए स्मार्टफोन खरीदने पर दोगुना हो जाएगा. धन धना धन ऑफर खरीदने से हर महीने रिलायंस जियो 28GB डेटा देता है और नए स्मार्टफोन खरीदने पर 56GB डेटा मिलेगा. अगले 8 महीने तक 309 रुपये के पैक से रीचार्ज कराने से इस ऑफर का लाभ मिलता रहेगा. इस ऑफर की शुरुआत 5 मई से होगी और इस ऑफर का लाभ वही ग्राहक उठा सकते हैं जिन्होंने प्राइम मेंबरशिप ले रखी है.
 
कीमत
सैमसंग के एस8 की कीमत 57900 रुपये और गैलेक्सी एस8 प्लस की कीमत 64900 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

Tags