Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • कैमरे में कैद हुई ये नई मारूति स्विफ्ट डिजायर टुअर, यहां देखें पहली झलक

कैमरे में कैद हुई ये नई मारूति स्विफ्ट डिजायर टुअर, यहां देखें पहली झलक

नई मारूति स्विफ्ट डिजायर टुअर की झलक कैमरे में कैद हुई है. कंपनी ने इसे डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है, वहीं कुछ डीलरशिप ने तो 5000 रूपए में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. डिजायर टुअर का इस्तेमाल कैब/टैक्सी सेगमेंट में होता है, संभावना है कि इसे नई स्विफ्ट डिजायर के बाद लॉन्च किया जाएगा.

New Maruti Swift Dzire Tour,  Maruti, Bookings, Auto News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2017 10:03:01 IST
नई दिल्ली: नई मारूति स्विफ्ट डिजायर टुअर की झलक कैमरे में कैद हुई है. कंपनी ने इसे डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है, वहीं कुछ डीलरशिप ने तो 5000 रूपए में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. डिजायर टुअर का इस्तेमाल कैब/टैक्सी सेगमेंट में होता है, संभावना है कि इसे नई स्विफ्ट डिजायर के बाद लॉन्च किया जाएगा.
 
Inkhabar
 
नई डिजायर टुअर मौजूदा डिजायर के बेस वेरिएंट एलईडीआई पर बनी है. तस्वीरों से पता चलता है कि इसका केबिन ब्लैक और बेज़ कलर में है, इस में पावर विंडो और मल्टी-इंर्फोमेशन डिस्प्ले दी गई है. इस में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और इंफोटेंमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है. नई डिजायर टुअर में बॉडी कलर वाले बम्पर और ब्लैक प्लास्टिक ग्रिल दी गई है.
 
Inkhabar
 
इस में मौजूदा स्विफ्ट डिजायर वाला 1.3 लीटर का डीडीआईएस डीज़ल इंजन मिलेगा, यह इंजन 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. डिजायर टुअर में पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है.
 
बात करें नई स्विफ्ट डिजायर की तो इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. संभावना है कि नई स्विफ्ट डिजायर को इसी महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. इसका अगला हिस्सा नई स्विफ्ट हैचबैक से मिलता-जुलता है. संभावना है कि इस में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिल सकता है.
 
Source-Car Dekho
 

Tags