Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • India’s Got Talent 8 winner: मुंबई के जादूगर जावेद खान ने जीता इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 8

India’s Got Talent 8 winner: मुंबई के जादूगर जावेद खान ने जीता इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 8

India's Got Talent 8 winner: कलर्स चैनल के फेमस प्रोग्राम इंडियाज गॉट टैलंट के आठवें सीजन में मुंबई के जादूगर जावेद खान को विनर चुना गया है. यह प्रोग्राम करीब ढाई महीने से चल रहा था जिसे किरण खेर, करन जोहर और मलाइका अरोड़ा जज कर रही थीं.

India's Got Talent 8 winner
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2018 23:49:08 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स चैनल के फेमस प्रोग्राम इंडियाज गॉट टैलंट के आठवें सीजन का विनर जादूगर जावेद खान को चुना गया है. करीब ढाई महीने से चल रहे इस प्रोग्राम को एक्ट्रेस किरण खेर, डायरेक्टर-प्रड्यूसर करन जोहर और डांसिंग सेंसेशन मलाइका अरोड़ा जज कर रही थीं.

शनिवार रात ग्रैंड फिनाले में मुंबई के जादूगर जावेद ने इंडियाज गॉट टैलंट का आठवां सीजन जीत लिया. उनके साथ 4 और फाइनलिस्ट थे, लेकिन जावेद ने सभी को पछाड़ते हुए ट्रॉफी हासिल कर लिया. प्राइज के रूप में जावेद को 25 लाख रुपये और एक मारूति एर्टिगा कार दिया गया. वोट और जजों के पर्सेंटेज के आधार पर विनर का चयन किया गया है.

क टाइम तो ऐसा हुआ, जब जावेद खान और 100 लाइव एक्सपिरियंस बैंड के बीच टाई की नौबत आ गई, लेकिन बाद में करन जोहर ने जावेद को विनर घोषित कर दिया. शो के होस्ट भारती सिंह और रितिक धंजानी ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया. फाइनल 5 में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट थे -जावेद खान, अल्तमस खान, राहुल सिंह और मुकेश सिंह, क्रैजी हॉपर्स और 100 लाइव एक्सपिरियंस बैंड. भारती सिंह के पति  हर्ष भी इस फिनाले कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं फाइनल के प्रतिभागियों ने अपना हुनर स्टेज पर देश के सामने पेश किया. 

India& Got Talent 8: IGT8 के स्टेज पर फिर साथ नजर आए मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

Salman Khan Birthday Special: कभी 75 रुपये के लिए होटल में नाचे थे सलमान खान, अब एक फिल्म से कमा लेते हैं 75 करोड़

Tags