Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Rani Chatterjee and Nidhi Jha Video: भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी और निधि झा का यह मजेदार वीडियो को देख हो जाएंगे लोटपोट

Rani Chatterjee and Nidhi Jha Video: भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी और निधि झा का यह मजेदार वीडियो को देख हो जाएंगे लोटपोट

Rani Chatterjee and Nidhi Jha Video: भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी के साथ एक्ट्रेस निधि झा भी नजर आ रही हैं. रानी चटर्जी और निधि झा का यह Tiktok वीडियो है, जिसमें दोनों मजेदार भोजपुरी डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं.

Bhojpuri Actresses Rani Chatterjee and Nidhi Jha new Tiktok video will win your heart
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2018 11:20:06 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं. रानी चटर्जी अभी तक भोजपुरी सिनेमा को कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. रानी चटर्जी बेहद बिजी शेड्यूल के बावजूद अपने फैन्स के लिए समय निकालना नहीं भूलती हैं. दरअसल, रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. भोजपुरी हॉटकेक रानी इंस्टाग्राम पर आएदिन कभी डांस के तो कभी तो कभी वर्क आउट के वीडियो के साथ-साथ हॉट और सेक्सी फोटो भी शेयर करती रहती हैं. इस बीच रानी चटर्जी का नया धमाकेदार वीडियो सामने आया है. खास बात यह है कि इस वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झां भी नजर आ रही है.

दरअसल, रानी चटर्जी औऱ निधि झा का यह वीडियो भोजपुरी फिल्म्स डिजीटल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी नाराज होकर बैठी हुई नजर आ रही हैं. तभी निधि झा उन्हें मनाती हुई भोजपुरी में कहती हैं कि आज नहीं आई तो इतना गुस्सा और कल कोई लेकर भाग जाएगा तो क्या करोगे तभी रानी चटर्जी लिप्सिंग करती हुई कहती हैं कि उसको काट कर रख दूंगा. ऐसी हालत कर दूंगी कि उसके पापा भी नहीं पहचान पाएंगे. रानी चटर्जी और निधि झा का यह एक फनी वीडियो है.

बता दें कि भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी अपने फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहती है. इतना ही नहीं रानी चटर्जी का इंस्टाग्राम अकाउंट भी उनके योगा और वर्कआउट की फोटो और वीडियो से भरा हुआ है.

 

https://www.instagram.com/p/Br-tIA7jHkR/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=cy7r7me25uek&fbclid=IwAR2Z7zGMBNNQIqXomuCH3JiEfWJ2PcMFvlov7LC0_qY9YhbwJB0Qz6mZTaM

Rani Chatterjee Hot Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने स्विमिंग पूल में लगाई अपनी हॉटनेस अदाओं से आग

Rani Chatterjee Workout Video: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने फैन्स को सुबह-सुबह इस खास अंदाज में किया गुड मॉर्निंग विश

 

Tags