Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • अगर नहीं मिल रहा है प्रमोशन तो शुक्रवार के दिन करें ये उपाय

अगर नहीं मिल रहा है प्रमोशन तो शुक्रवार के दिन करें ये उपाय

आप भी अगर हर समय परेशानियों से घिरे रहते हैं या आपको किसी तरह की धन संबंधी परेशानी है तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है.

Maa Laxmi, Problems, Friday, Job Issues, Devotional News, Religious News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2017 05:18:08 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर हर समय परेशानियों से घिरे रहते हैं या आपको किसी तरह की धन संबंधी परेशानी है तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है.
 
इन सभी परेशानियों को आप अपने पूर्वज द्वारा बताए गए उपायों से भी दूर कर सकते हैं. अगर आपको नौकरी में दिक्कत या प्रमोशन को लेकर परेशानी है तो नीचे दिए गए उपायों को अपना कर देखें.
 
आज शुक्रवार के दिन स्टील का ताला खरीदें और उसे खरीदते वक्त ना तो उसे खुद खोल कर देखें और न ही दुकानदार को खोलने दें और आज रात को सोने से पहले अपने कमरे में ताले को रखें और शनिवार सुबह स्नान करने के बाद किसी भी धार्मिक स्थान या मंदिर में जाकर इसे रख दें.
 
ऐसी मान्यता है की जब भी कोई इस ताले को खोलेगा तो आपकी भी किस्मत का ताला खुल जाएगा, साथ ही आपकी नौकरी, प्रमोशन और करियर से जुड़ी समस्याओं से भी सुलझ जाएंगी.
 
इन बातों पर रखें ख्याल
 
1) सुबह स्नान करने के बाद सफेद वस्त्र धारण करें और मां लक्ष्मी को नमन करते हुए श्री सूक्त का पाठ करें.
2) याद रहे की आज के दिन घर से बाहर निकालते समय मीठा दही खाकर निकले.
3) मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर शंखए कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा आदि अर्पित करें, ये सभी महालक्ष्मी को बहुत प्रिय हैं.
 

Tags