Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह- सारा अली खान का धमाका, चौथे दिन कमा सकती है 30 करोड़

Simmba Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह- सारा अली खान का धमाका, चौथे दिन कमा सकती है 30 करोड़

Simmba Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड के मोस्ट एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने दो दिन में 40 करोड़ से ज्यादा कमा लिए है और अब रिलीज के तीसरे दिन फिल्म 50 करोड़ पार कर गई है. चौथे दिन फिल्म के 30 करोड़ तक कमाने की उम्मीद है.

ranveer singh simmba box office collection day 4 may earn 20 crores
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2018 11:46:47 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा ने रिलीज के दो दिनों में ही फिल्म ने 44 करोड़ की कमाई की. और अब तीसरे दिन फिल्म 30 करोड़ की कमाई पार कर गई है जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 75 करोड़ के पार हो गई है. फिल्म की धुआंधार कमाई को देखते हुए सोमवार चौथे दिन फिल्म 30 करोड़ कमा सकती है.

रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. साल के आखिर में रिलीज हुई फिल्म में रणवीर सिंह ने सिंबा में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस का पूरा मसाला दर्शकों के लिए पेश किया है. 28 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म सिंबा साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म टेंपर की रिमेक है. इस महीने सारा अली खान की फिल्म सिंबा भी अब उनकी दूसरी हिट फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान की केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है, वहीं फिल्म के गानें भी इस साल के म्यूजिक लिस्ट में टॉप पर है.

एक तरफ जहां शाहरुख खान की फिल्म जीरो ने दर्शकों को निराश किया, वहीं रणवीर सिंह की सिंबा ने साल 2018 में दर्शकों को नए साल का जश्न मनाने का मौका दे दिया. सिंबा की सक्सेस के बाद रणवीर सिंह अब अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ हनीमून के लिए निकल गए है. बीती रात रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को ऑल ब्लैक अटायर लुक में दोनों को एक दूसरे का हाथ थामे मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.

Deepika Padukone Pregnancy Rumours: दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Simmba Box Office Collection Day 3: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म तीसरे दिन कमा सकती है 30 करोड़

Tags