Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • BSNL ने लॉन्च किए 3 नए सस्ते प्लान, 333 रुपए में यूजर्स को मिलेगा 270GB डेटा

BSNL ने लॉन्च किए 3 नए सस्ते प्लान, 333 रुपए में यूजर्स को मिलेगा 270GB डेटा

रिलांयस जियो के सस्ते 4जी पैक्स के बाद से टेलीकॉम कंपनियां के बीच प्राइस वॉर छिड़ गया है, एक के बाद एक यूजर्स के लिए सस्ते प्लान पेश कर रही हैं, हाल ही में बीएसएनएल ने कल तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं.

BSNL, BSNL New Plan, Telecom Companies, Reliance Jio, Price War, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2017 08:11:37 IST
नई दिल्ली : रिलांयस जियो के सस्ते 4जी पैक्स के बाद से टेलीकॉम कंपनियां के बीच प्राइस वॉर छिड़ गया है, एक के बाद एक यूजर्स के लिए सस्ते प्लान पेश कर रही हैं, हाल ही में बीएसएनएल ने कल तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं.
 
इन तीन नए प्लान की कीमत 333,349 और 395 तय की गई है. अब आपको बता दें की 333 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 90 दिनों तक प्रतिदिन 3GB डेटा मिलेगा, इसका मतलब आपको 90 दिनों के भीतर 270GB डेटा मिलेगा.   
 
इसी के साथ बीएसएनएल ने दिल खोल के बोल प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत 349 रुपए में यूजर्स को होम सर्कल में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स कर सकेंगे, प्रतिदिन 2GB 3G डेटा मिलेगा.
 
कंपनी के तीसरे प्लान का नाम नहले पर दहला रखा गया है, 395 रुपए के इस प्लान में यूजर्स को बीएसएनएल के नेटवर्क पर 3000 मिनट और अन्य नेटवर्क्स पर 1800 मिनट फ्री मिलेंगे, इसी के साथ प्रतिदिन 2GB 3G डेटा दिया जाएगा. इस पैक की वैधता 71 दिन है.
 
 
 
 
 

Tags