Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • खत्म हुआ ग्रीस संकट, 96 अरब डॉलर देगा यूरोजोन

खत्म हुआ ग्रीस संकट, 96 अरब डॉलर देगा यूरोजोन

ब्रसेल्स. ग्रीस संकट पर यूरोजोन के सदस्य देशों के बीच तीसरे बेलआउट पैकेज पर चर्चा के बाद सोमवार को समझौता हो गया है. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने यह जानकारी दी. टस्क ने ट्वीट कर कहा,  'गंभीर सुधारों और वित्तीय मदद के साथ ग्रीस को एक बेलआउट पैकेज देने की तैयारी है.'

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2015 09:17:39 IST

ब्रसेल्स. ग्रीस संकट पर यूरोजोन के सदस्य देशों के बीच तीसरे बेलआउट पैकेज पर चर्चा के बाद सोमवार को समझौता हो गया है. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने यह जानकारी दी. टस्क ने ट्वीट कर कहा,  ‘गंभीर सुधारों और वित्तीय मदद के साथ ग्रीस को एक बेलआउट पैकेज देने की तैयारी है.’

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर ने कहा,  ‘ग्रीस को यूरोजोन से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. किसी की हार या जीत नहीं हुई है. मुझे नहीं लगता कि ग्रीस के लोगों को शर्मिदा होने की जरूरत है.’

ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास यूरोजोन के नेताओं के साथ 17 घंटे की मैराथन वार्ता के बाद सख्त सुधारों के लिए सहमत हो गए, जिसके बदले ग्रीस को 86 अरब यूरो यानी 96 अरब डॉलर का तीसरा बेलआउट पैकेज दिया जाएगा. पिछले पांच सालों में ग्रीस का यह तीसरा बचाव समझौता है. ग्रीस यूरोजोन के कहे अनुसार बुधवार तक आर्थिक सुधारों के लिए विधेयक पारित कर सकता है. 

Tags