Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Mayawati Akhilesh Yadav Meeting : मायावती और अखिलेश यादव की लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन में यूपी के सीट बंटवारे पर मीटिंग

Mayawati Akhilesh Yadav Meeting : मायावती और अखिलेश यादव की लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन में यूपी के सीट बंटवारे पर मीटिंग

Mayawati Akhilesh Yadav Meeting in Delhi: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक पार्टियों में गतिविधियां तेज हो गई हैं. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बीच लोकसभा चुनाव में यूपी की सीट बंटवारे को लेकर लंबी बातचीत हुई.

Mayawati Akhilesh Yadav Meeting in Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2019 22:34:57 IST

नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव के बीच राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में मीटिंग हुई. बताया जा रहा है कि अखिलेश और बुआ यानी मायावती के बीच यूपी में लोकसभा चुनाव 2019 में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई. खबरें तो यह भी है कि मायावती-अखिलेश के बीच करीब 3 घंटे तक बाचतीत चली. लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने बचे हैं जब राजनीतिक दलों के बीच चुनावी रणनीति तेज हो गई है.

बता दें महागठबंधन में यूपी की सीट बंटवारे को लेकर मायावती और अखिलेश यादव ने बैठक में चर्चा की. अभी तक दोनों ही पार्टियों की तरफ से मीटिंग से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है. कहा जाता है कि देश की सत्ता का फैसला उत्तर प्रदेश से तय होता है. इसीलिए इस प्रदेश में बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बसपा समेत सभी पार्टियां जान फूंक देती हैं. यह बात सही भी साबित होती है क्योंकि 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की 80 में से 71 सीटें बीजेपी के खाते में डलवाने में मदद की थी.

बता दें महागठबंधन से तो बीजेपी को मुश्किलों का सामने 2019 के आम चुनावों में करना ही पड़ेगा लेकिन सपा-बसपा के साथ में चुनाव लड़ने से भी भाजपा को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. कहा जाता है कि यूपी में इन दोनों पार्टी की अच्छी पकड़ है. गौर करने वाली बात ये है कि सपा बसपा करीब 23 साल बाद एक बार फिर गठबंधन कर सियाती करवट बदल सकते हैं.

Shivpal Yadav Congress Alliance: उत्तर प्रदेश में शिवपाल यादव मिला सकते हैं कांग्रेस से हाथ, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के खिलाफ खड़ा करेंगे मोर्चा

Akhilesh Yadav Slams Congress: मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में सपा विधायक को नहीं बनाया मंत्री तो कांग्रेस पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- यूपी का रास्ता कर दिया साफ

Tags