Inkhabar

इस सांप ने फन पटक-पटकर क्यों दे दी जान ! देखें- Video

नई दिल्ली. इस सांप ने आखिर क्यों अपना फन पटकर जान दे दी है..ये वीडियो देखने के बाद हर किसी के दिमाग में यही सवाल आ रहा है. पूरे विश्व में लाखों लोग खुदकुशी करते हैं और इन घटनाओं के पीछे कोई कारण भी होता है. लेकिन क्या जानवर भी ऐसा करते हैं. कुछ लोगों […]

Snake, Weird Snake, Khabar Jara Hatkar, India News, Snake In India,
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2017 08:25:44 IST
नई दिल्ली. इस सांप ने आखिर क्यों अपना फन पटकर जान दे दी है..ये वीडियो देखने के बाद हर किसी के दिमाग में यही सवाल आ रहा है. पूरे विश्व में लाखों लोग खुदकुशी करते हैं और इन घटनाओं के पीछे कोई कारण भी होता है.
लेकिन क्या जानवर भी ऐसा करते हैं. कुछ लोगों का दावा है कि सांप ऐसा करते हैं और उनकी इस दशा को सेरेपटिसिड्स कहा जाता है जो कि उनके अंदर हमेशा पाई जाती है.
यह हाल किसी खास रसायन के वजह से आती है जिससे उनका गुस्सा आता है और वह हिंसक हो जाते हैं.
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक सांप सड़क को पार करने की कोशिश करता है लेकिन थोड़ी देर बाद वह खुद को समेट लाता है और उसके व्यवहार में अचानक से परिवर्तन हो जाता है.
वह पूरे शरीर को घुमाने लगता है और फन भी जमीन में पटक देता है और थोड़ी देर बाद शिथिल पड़ जाता है.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है सांप जहां पर रेंगने की कोशिश कर रहा था हो सकता है वहीं पर चिंटियों का झुंड रहा हो और वह उसके शरीर से चिपक कर काटने लगती हैं. क्योंकि सांप के खून को चीटियां को काफी पसंद करती हैं.
फिलहाल वजह जो भी हो इस वीडियो को पूरी दुनिया में 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो की क्या सच्चाई है इसका आपकी अपनी वेबसाइट InKhabar.com कोई दावा नहीं करता है.
अब यह वीडियो भारत में भी खूब देखा जा रहा है. सांपों को लेकर भारत में हमेशा से ही कई तरह की मान्यताएं प्रचलित रही हैं. आम भारतीयों के मन में सांप हमेशा से ही श्रद्धा का केंद्र रहे हैं. इस जीव को देवता की तरह पूजा जाता है. 
 

Tags