Inkhabar

फैमिली गुरु: बेटी की शादी नहीं हो रही है तो करें ये उपाय

विवाह योग्य लड़के-लड़की की शादी समय पर हो जाए तो उनके माता-पिता और खुद उनकी काफी चिंताएं समाप्त हो जाती हैं. ऐसा माना जाता है कि किसी का विवाह कब होना है, यह भाग्य पर ही निर्भर है.

Saas Bahu Family Guru, Family Guru, Jai Madaan, Family Guru astrologer, Family Guru tips, Family Guru tips for Daughter Marriage, Daughter Marriage, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2017 11:52:54 IST
नई दिल्ली: विवाह योग्य लड़के-लड़की की शादी समय पर हो जाए तो उनके माता-पिता और खुद उनकी काफी चिंताएं समाप्त हो जाती हैं. ऐसा माना जाता है कि किसी का विवाह कब होना है, यह भाग्य पर ही निर्भर है.
 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाह की संभावित तिथि बताई जा सकती है. यदि विवाह में देरी हो रही है तो ज्योतिष से मालुम किया जा सकता है कि किस ग्रह बाधा के कारण विवाह में विलंब हो रहा है. कुंडली के ग्रह दोषों को दूर करने के लिए निम्न उपाय करें, शीघ्र ही विवाह संबंधी दोष दूर हो जाएंगे.
 
यदि किसी लड़के या लड़की की कुंडली में सूर्य की वजह से विवाह होने में बाधा उत्पन्न हो रही हो तो प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त में सूर्य को जल चढ़ाएं और इस मंत्र का जप करें. मंत्र: ऊँ सूर्याय: नम: कुंडली में मंगल के कारण विवाह में विलंब होने पर चांदी का चौकोर टुकड़ा सदैव अपने पास रखें. 

Tags