Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • जवानों के साथ हुई बर्बरता को पाकिस्तान ने नकारा, कहा- हमने नहीं किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

जवानों के साथ हुई बर्बरता को पाकिस्तान ने नकारा, कहा- हमने नहीं किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. आतंकवादियों के साथ उसकी बॉर्डर एक्शन टीम LoC पर भारत के अंदर तक घुस आई और दो जवानों को शहीद कर उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया. भारतीय सेना ने कहा है कि वो इसका माकूल जवाब देगी. इस बीच पाकिस्तान ने भारत के आरोपों को नकार दिया है.

Jammu Kashmir, ‪Indian Army‬‬, ‪Pakistan Army‬, Poonch Sector, Ceasefire violation, LOC, Indian jawans martyred, ‪India, National News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2017 16:20:33 IST
इस्लामाबाद: पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. आतंकवादियों के साथ उसकी बॉर्डर एक्शन टीम LoC पर भारत के अंदर तक घुस आई और दो जवानों को शहीद कर उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया. भारतीय सेना ने कहा है कि वो इसका माकूल जवाब देगी. इस बीच पाकिस्तान ने भारत के आरोपों को नकार दिया है.
 
पाकिस्तान ने नकारा
पाकिस्तानी एजेंसी इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) ने कहा है भारतीय सैनिकों के शव के साथ बर्बरता के आरोप झूठे हैं. पाक सेना एक सैनिक का अनादर कभी नहीं कर सकती, चाहें वो भारत के सैनिक क्यों न हों. जवानों के शव के साथ बर्बरता पर पाक सेना ने कहा कि हमने न तो संघर्ष विराम उल्लंघन किया और न ही कृष्णा घाटी में बैट का इस्तेमाल किया है. 
 
 
क्या कहा भारतीय सेना ने ?
भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी सेना और पाक की बॉर्डर एक्शन टीम ने हमारे दो शहीदों के शव के साथ बर्बरता की है. पाक सेना की इस कायरता का करारा जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुए आर्मी के जूनियर कमांडिंग ऑफिसर का नाम परमजीत सिंह है, शहीद बीएसएफ हवलादार प्रेम सागर यूपी के देवरिया के रहने वाले थे. 
 
गोलीबारी में बीएसएफ के एक अन्य जवान राजेंद्र सिंह जख्मी हो गये. सेना ने कहा कि सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों ने प्रभावी तौर पर जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पिछले महीने सात बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. 
 
 
जावेद बाजवा के दौरे के बाद हुआ हमला
रिपोर्ट्स है कि पाकिस्तान की ओर से रॉकेट लॉन्चर से भी हमला किया गया था. यह हमला पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के नियंत्रण रेखा के दौरे के ठीक एक दिन बाद ही हुआ है. रविवार को बाजवा ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया था, जहां उन्होंने कहा था कि कश्मीरियों की सियासी लड़ाई में मदद जारी रखी जाएगी.

Tags