Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जवानों के शव के साथ बर्बरता पर फूटा लोगों का गुस्सा, उठी बदला लेने की मांग

जवानों के शव के साथ बर्बरता पर फूटा लोगों का गुस्सा, उठी बदला लेने की मांग

नई दिल्ली:  जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आज हुए आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए. जबकि कुछ पुलिस वाले घायल भी हुए हैं. इस हमले में शहीद हुए जवानों के शव के साथ पाकिस्तान ने बर्बरता भी की है. पाकिस्तान की ओर से बार-बार किए जा रहे हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के […]

Trending news, PM Modi, Pakistan, Jammu Kashmir, Poonch Attack, Indian Army,  martyr,twitter, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2017 16:44:52 IST
नई दिल्ली:  जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आज हुए आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए. जबकि कुछ पुलिस वाले घायल भी हुए हैं. इस हमले में शहीद हुए जवानों के शव के साथ पाकिस्तान ने बर्बरता भी की है. पाकिस्तान की ओर से बार-बार किए जा रहे हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ट्विटर पर भी बदला लो हैश टैग के साथ बहुत सारे ट्वीट किए गए.
 
इसमें लोगों ने पाकिस्तान को उसी के लहजे में जवाब देने की मांग की. साथ में कुछ लोगों ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा कि आखिर कब तक हमारे जवान अपनी जान की आहुति देते रहेंगे. अब वो समय आ गया है जब पाकिस्तान को जवाब दिया जाए.
 
इस #BadlaLo ट्रेंड में कुछ लोगों ने पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारतीय सैनिकों को पूरी छूट दी जाए. जबकि कुछ ने ट्वीट में शहीदों के शव के साथ बर्बरता को कायराना हरकत बताया है. इस ट्रेंड में सुकमा हमले की भी चर्चा हुई और उस हमले का बदला लेने के लिए सरकार से बदला लेने की मांग भी की गई. 
 
इस तहर से लोगों ने किया ट्वीट

Tags