Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol Diesel Prices Today: शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में 69.07 रुपये पेट्रोल, डीजल की कीमत 62.81 रुपये प्रति लीटर

Petrol Diesel Prices Today: शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में 69.07 रुपये पेट्रोल, डीजल की कीमत 62.81 रुपये प्रति लीटर

Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के दाम दोबारा बढ़ने शुरू हो गए हैं. शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 28 पैसे और मुंबई व चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं.

petrol, diesel, petrol diesel rate, petrol diesel ka rate, petrol ka rate, diesel ka rate, petrol diesel ke rate, petrol price in kolkata, Petrol diesel price today, petrol price, diesel price, petrol price in mumbai, diesel price in mumbai, petrol price in delhi, diesel price in delhi, petrol diesel rate, petrol ka daam, diesel ka daam, petrol diesel ke daam, petrol diesel latest rate, petrol, diesel, petrol diesel price, petrol diesel price today
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2019 10:51:15 IST

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर से बढ़नी शुरू हो गई हैं. तेल कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कीमतों में इजाफा किया है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं डीजल की कीमतें दिल्ली और कोलकाता में 28 पैसे और मुंबई व चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गईं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें फिर 69 रुपये से ऊपर चली गई हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 69.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल 62.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल के भाव 71.20 रुपये हो गए हैं. डीजल के दाम 64.58 रुपये प्रति पहुंच गए हैं. मुंबईवासियों को भी बढ़ते तेल के दामों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पेट्रोल 74.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 65.73 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं. चेन्नई में पेट्रोल बढ़कर 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो डीजल के दाम 66.31 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.

राजधानी के आसपास स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में भी तेल के दाम बढ़े हैं. नोएडा में पेट्रोल अब 69.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं डीजल के दाम 62.42 रुपये लीटर हो गए हैं. गाजियाबाद में पेट्रोल 69.11 रुपये लीटर बिक रहा है. यहां डीजल के दाम 62.28 रुपये प्रति लीटर हैं. फरीदाबाद में पेट्रोल का भाव 70.48 रुपये लीटर है तो डीजल 63.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. 

गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 70.27 रुपये लीटर और डीजल 63.03 रुपये लीटर हो गए हैं. वहीं चंडीगढ़. लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल के दाम क्रमश: 65.32 रुपये, 69.11 रुपये, 73.22 रुपये, 68.18 रुपये, 72.10 रुपये और 69.85 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इन शहरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 59.82 रुपये, 62.31 रुपये, 66.08 रुपये, 63.97 रुपये, 64.04 रुपये और 65.18 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

Indian Oil Offer: इंडियन ऑयल का खास ऑफर, फ्री में पा सकते हैं 25 हजार रुपये तक का पेट्रोल/डीजल, जानें पूरी प्रक्रिया

Job Cuts in E-Commerce: नरेंद्र मोदी सरकार ने कड़े किए ई-कॉमर्स इंडस्ट्री के नियम, जा सकती हैं हजारों नौकरियां !

 

Tags