Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हमारे जवानों के सर काटना पाकिस्तान की सोची-समझी साजिश: BSF

हमारे जवानों के सर काटना पाकिस्तान की सोची-समझी साजिश: BSF

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए हैं. पाकिस्तान सेना की बॉर्डर एक्शन टीम ने दोनों शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता भी की है.

BSF, Mutilation of soldiers, Pakistan Army, BAT, Krishna Ghati, KN Choubey, Kashmir, Indian soldiers, LoC, Narendra Modi, Arun Jaitley, Rajnath Singh
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2017 15:23:53 IST
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए हैं. पाकिस्तान सेना की बॉर्डर एक्शन टीम ने दोनों शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता भी की है. बीएसएफ के एडीजी डीजी केएन चौबे ने कहा कि एलओसी पर हमला सोची-समझी साजिश थी. उन्होंने कहा कि पाक आर्मी चीफ के दौरे के बाद ये हमला हुआ है.
 
 
पाक का हमला सोची-समझी साजिश: BSF
चौबे ने मंगलवार को बताया कि हमारे जवानों पर हमला करने वाली पाकिस्तानी टीम में मुजाहिदीन भी शामिल थे. इस घटना से देशभर में गुस्से का माहौल है. सोमवार को जब एक टीम रेगुलर गश्त के लिए जा रही थी, तब उसमें 6 जवान बीएसएफ और 3 जवान आर्मी के थे.
 
बीएसएफ के एडीजी  ने आगे कहा कि गश्त के वक्त पाकिस्तान की तरफ से फॉरवर्ड डिफेंस और दो एम्बुश टीम ने एक साथ जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने मौके का फायदा उठाया. बैट टीम और मुजाहिदीन ने योजनाबद्ध तरीके से इस हमले को अंजाम दिया. साथ ही उन्होंने ऐसे हालात से निपटने के लिए सेना की रणनीति बदलने की भी बात कही. 
 
 
PM मोदी से मिले रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के हमले की जानकारी दी. जेटली ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की. इस बैठक में जेटली ने पीएम मोदी को एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा भारतीय जवानों के साथ हुई बर्बरता जानकारी दी. 
 
 
राजनाथ से मिले J&K के राज्यपाल
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने मंगलवार सुबह दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. दोनों के बीच यह मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली. बताया जा रहा है कि वोहरा ने सीमा पार से घुसपैठ, अलगाववादियों की गतिविधियों समेत कश्मीर में हो रही लगातार पत्थरबाजी को लेकर भी राजनाथ से चर्चा की.

Tags