नई दिल्ली. लोहड़ी का त्योहार तो तभी पूरा होता है जब इसे आग, दुल्ला भट्टी की कहानी, रेवड़ियों , मूंगफली संग मनाया जाए. लोहड़ी 13 जनवरी को हर साल की तरह एक बार फिर त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर अपनों को बधाईयां ना दीं, तो त्योहार अधूरा रह जाता है. तो इनखबर आपको बता रहा है , इस लोहड़ी पर आप अपने अपनों को व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर क्या संदेश भेजें.
अपनों को खास मैसेज भेजने के बाद अब इन खबर आपके लिए लेटेस्ट वॉलपेपर भी लेकर आया है.
इन वॉलपेपर को आप अपना व्हाट्सएप डीपी भी बना सकते हैं और आगे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेज भी सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=b7wExm0DfPQ
इन लेटेस्ट वॉलपेपर्स को आप व्हाट्सएप डीपी भी बना सकते हैं और आगे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेज भी सकते हैं.
लोहड़ी के लिए लोग पहले से ही तैयारियां शुरू कर चुके हैं. खान-पान से लेकर कपड़ों तक की तैयारी जोर-शोर से होती है. खासतौर पर लोहड़ी उन घरों के लिए खास होती है जिसघर में कोई शादी हुई हो या किसी बच्चे का जन्म हुआ हो.