Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Lohri 2019 Songs: इन पंजाबी और बॉलीवुड गानों से मनाए अपनी लोहड़ी का जश्न

Happy Lohri 2019 Songs: इन पंजाबी और बॉलीवुड गानों से मनाए अपनी लोहड़ी का जश्न

Happy Lohri 2019 Songs: लोहड़ी का समय आ गया है. मूंगफली, रेवड़ी, बताशों और अलाव के साथ लोहड़ी का उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. परिजनों, रिश्तेदारों के साथ लोहड़ी के जश्न को और भी मस्तीभरा और यादगार बनाना चाहते हैं, तो इस लोहड़ी पंजाबी गीतों और हिट लोहड़ी गानों पर भागंड़ा और डांस करना न भूले. हम आपके लिए ऐसे ही कुछ हिट पंजाबी लोहड़ी गाने लेकर आए है.

happy lohri 2019 celebration songs
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2019 10:54:49 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आज पूरे देश में लोहड़ी का शुभ त्योहार मनाया जा रहा है. यह साल का वह समय है, जब लोग खिली धूप, मूंगफली और रबड़ी का आनंद लेते हैं. गर्मियों की धूप का स्वागत करने और सर्दियों के खत्म होने पर घरों के बाहर अलाव जलाते हैं. खुशी और जोश से भरपूर लोग लोहड़ी का उत्सव मनाकर एक दूसरे को लोहड़ी दीयां लख लख वधाइयां देते हैं. लोहड़ी के दिन अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को तो आपने लोहड़ी की शुभकामनाएं व्हाट्सएप मैसेजेस और विशेज के जरिए दे दी होगी.

लेकिन इस खास मौके पर अगर भांगड़ा और गिद्दा न हो, तो लोहड़ी का जश्न फीका पड़ सकता है. इस खास मौके पर आप लोहड़ी स्पेशल गानों की भी तलाश कर रहे होंगें. इसलिए अगर आप अभी भी अपनी 2019 लोहड़ी की प्लेलिस्ट से जूझ रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए लेकर आए है हिट पंजाबी गाने जो आपको डांस, भांगड़ा और गिद्दा करने पर मजबूर कर देंगे.  

जब आप उत्सव और भांगड़ा गीतों की बात करते हैं, तो एक कलाकार ऐसा है, जिसके ट्रैक को आपको अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करना चाहिए और वह है दिलजीत दोसांझ. गाने के वीडियो में दिलजीत दोसांझ अपने बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे है और इसके ऑडियो को बीट्स से भरा गया है जो आपको तुरंत नाचने को मजबूर करेगा. लेकिन एक सदाबाहर हिट गाने को कैसे भूल सकते है और वो है शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म वीरा जारा का लोहड़ी सॉन्ग. इस पंजाबी गाने पर लोग आज भी जमकर भागंड़ा करने पसंद करते है.

Happy Lohri 2019: इन वॉट्सअप मैसेज, फेसबुक स्टेट्स और वॉलपेपर के जरिए अपने दोस्तों रिश्तेदारों को दें लोहड़ी की बधाईयां

Happy Lohri wishes messages 2019 in Punjabi: लोहड़ी के पंजाबी मैसेज और फोटो, दोस्त हो जाएंगे ऐसी शुभकामनाएं पाकर खुश

Tags