Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol Diesel Prices Today: संडे को निकला जनता का तेल, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 69.75 रुपये, डीजल 63.69 रुपये लीटर

Petrol Diesel Prices Today: संडे को निकला जनता का तेल, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 69.75 रुपये, डीजल 63.69 रुपये लीटर

Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के दामों में चौथे दिन भी इजाफा देखा गया. रविवार को तेल कंपनियों को बड़ा झटका देते हुए दिल्ली में पेट्रोल में 49 पैसे और डीजल के दामों में 59 पैसे लीटर बढ़ोतरी कर दी. राजधानी में अब पेट्रोल 69.75 रुपये लीटर और डीजल 63.69 रुपये लीटर बिक रहा है.

Petrol diesel price today, petrol price, diesel price, petrol price in mumbai, diesel price in mumbai, petrol price in delhi, diesel price in delhi, petrol diesel rate, petrol ka daam, diesel ka daam, petrol diesel ke daam, petrol diesel latest rate, petrol, diesel, petrol diesel price, petrol diesel price today, petrol, diesel, petrol ka rate, diesel ka rate, petrol diesel ka rate, Petrol, Diesel, petrol diesel, petrol diesel price, petrol diesel rate, banaglor petrol diesel rate, petrol diesel ka daam
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2019 12:41:15 IST

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने का सिलसिला जारी है. रविवार को तेल कंपनियों ने नए साल में तेल के दाम में सबसे बड़ा इजाफा करके उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया. दिल्ली में पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 59 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. वहीं कोलकाता और मुंबई में 48 पैसे और चेन्नई में पेट्रोल 52 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया.
वहीं डीजल कोलकाता में 59 पैसे, मुंबई में 62 पैसे और चेन्नई में 63 रुपये लीटर महंगा हो गया. दिल्ली में अब पेट्रोल के दाम 69.75 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं कोलकाता में दाम 71.87 रुपये लीटर पहुंच गए हैं. मुंबई में कीमत 75.39 को छू गई तो चेन्नई में स्तर 72.39 रुपये लीटर हो गया. वहीं डीजल के दाम दिल्ली में बढ़कर 63.69 रुपये लीटर, कोलकाता में 65.46 रुपये, मुंबई में 66.66 रुपये और चेन्नई में 67.25 रुपये लीटर हो गए हैं.

एनसीआर में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. नोएडा में पेट्रोल की कीमतें 69.77 रुपये और डीजल की 63.17 रुपये लीटर हो गई है. गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम 69.64 रुपये लीटर और डीजल के दाम 63.04 रुपये लीटर हो गए हैं. फरीदाबाद में पेट्रोल 71.02 रुपये लीटर पहुंच गया और डीजल भी बढ़कर 64 रुपये लीटर पहुंच गया. गुरुग्रा में पेट्रोल 70.80 रुपये लीटर बिक रहा है और डीजल की कीमतें 63.78 रुपये लीटर हो गई है. देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी तेल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई.

चंडीगढ़ में पेट्रोल 65.96 रुपये और डीजल 60.66 रुपये लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल 69.65 रुपये लीटर बिक रहा है और डीजल की कीमत 63.06 रुपये लीटर हो गई है. पटना में के दाम 73.87 और डीजल के 64.89 रुपये लीटर हो गए हैं. रांची में पेट्रोल 68.72 रुपये और डीजल 64.94 रुपये हो गया है.

Petrol Diesel Prices Today: शनिवार को लगातार तीसरे दिन बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में 69.26 रुपये पेट्रोल, डीजल की कीमत 63.10 रुपये प्रति लीटर

Petrol Diesel Prices Today: शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में 69.07 रुपये पेट्रोल, डीजल की कीमत 62.81 रुपये प्रति लीटर

 

 

Tags