Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gully Boy First Song Apna Time Aayega: रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय का पहला गाना अपना टाईम आएगा रिलीज

Gully Boy First Song Apna Time Aayega: रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय का पहला गाना अपना टाईम आएगा रिलीज

Gully Boy First Song Apna Time Aayega: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का पहला गाना 'अपना टाईम आएगा' रिलीज हो गया है. गली बॉय का अपना टाईम आएगा सॉन्ग बेहद दमदार है. गली बॉय के इस गाने में रणवीर सिंह रैप करते हुए दिख रहे हैं.

Watch Ranveer Singh Alia Bhatt Film Gully Boy Song Apna Time Aayega released
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2019 12:07:31 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का फर्स्ट सॉन्ग ‘अपना टाईम आएगा’ रिलीज हुआ है. गली बॉय का फर्स्ट सॉन्ग अपना टाईम आएगा एक रैप सॉन्ग है. गली बॉय के पहले गाने अपना टाईम आएगा में रणवीर सिंह इस गाने को गाने हुए दिख रहे हैं. रणवीर सिंह की फिल्म का यह गाना अपना टाईम आएगा बेहद धमाकेदार है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म गली बॉय 14 फरवरी 2019 को वेलेंटाइन के मौके पर रिलीज हो रही है. गली बॉय फिल्म को फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

रणवीर सिंह की फिल्म बॉय का पहला गाना काफी धमाकेदार है. इस गाने में रणवीर सिंह स्टेप पर रैप पर करते दिख रहे हैं. इसके अलावा अपना टाईम आएगा गाने के वीडियो में रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं. गाने के एक सीन में आलिया भट्ट बुर्का पहने रणवीर सिंह संग एक बस में बैठी हुई नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि गली बॉय के इस गाने को खुद रणवीर सिंह ने अपनी आवाज दिया है. 

गली बॉय के अपना टाईम आएगा गाने को कंपोज डब शर्मा ने किया है, जबकि गाने के लिरिक्स डिविन और अंकुर तिवारी ने लिखे हैं. बता दें कि फिल्म गली बॉय वेलेंटाइन डे के दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. रणवीर सिंह इनदिनों कपिल शर्मा की बायोपिक 83 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके बाद वो तरण जौहर की तख्त की शूटिंग भी जल्द शुरू कर देंगे.

 

Tags