Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Akhilesh Yadav Tejaswi Yadav Press Conference: राजद नेता तेजस्वी यादव संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव- नए साल में देश में हो नई सरकार

Akhilesh Yadav Tejaswi Yadav Press Conference: राजद नेता तेजस्वी यादव संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव- नए साल में देश में हो नई सरकार

Akhilesh Yadav Tejaswi Yadav Press Conference: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर करारा हमला किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने हर वर्ग को धोखा दिया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बात की.
फोटो क्रेडिट- ट्वविटर
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2019 15:06:34 IST

लखनऊ. Akhilesh Yadav Tejaswi Yadav Press Conference: लोकसभा चुनाव 2019 की रणनीतियों पर देश की सियासत गरमा गई है. दिल्ली की राजनीति के लिए सबसे अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार में राजनीतिक हलचलें सबसे तेज दिख रही है. सोमवार को बिहार की प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की. मुलाकात के बाद लखनऊ के सपा भवन में तेजस्वी और अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉफेंस को संबोधित किया. मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नए साल में देश में नई सरकार आएगी.

देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नए साल पर अगर नया प्रधानमंत्री हो तो कितना अच्छा रहेगा. आप में से भी कई लोग चाहते हैं कि नई सरकार बने और नया प्रधानमंत्री बने. हालांकि अखिलेश ने साफ तौर पर कोई नाम नहीं लिया. प्रेस कॉफेंस में अखिलेश ने तेजस्वी के आने पर कहा कि तेजस्वी के आने से सपा-बसपा गठबंधन और मजबूत होगा. 2019 लोकसभा चुनाव में देश के किसान, मजदूर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला करते हुए हुए अखिलेश ने कहा कि वह कहते हैं ठोक दो. जनता और पुलिस कन्फ्यूज हो गए कि किसको ठोक दें? नतीजा आपके सामने है. राज्य में अपराध कितना बढ़ गया है. बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने देश के हर वर्ग को धोखा दिया है. खनन मामले में जारी सीबीआई जांच पर अखिलेश ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

दूसरी ओर प्रेस कॉफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा मकसद बीजेपी को हराना है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने से सपा-बसपा गठबंधन सक्षम है. पिछला चुनाव इसका उदाहरण है. बिहार में कांग्रेस के साथ और यूपी में कांग्रेस के बिना बनी गठबंधन को सपोर्ट करने के मामले में तेजस्वी ने कहा कि यूपी में बीजेपी को हराने में सपा-बसपा गठबंधन सक्षम है. राहुल गांधी जी भी जानते हैं. तेजस्वी ने आगे कहा कि सपा-बसपा गठबंधन यहां जीतेगी और हम वहां (बिहार) में जीतेंगे. इस दौरान तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला किया.

Tejaswi Yadav Press Conference with Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव से मिलकर तेजस्वी बोले- देश में अघोषित इमरजेंसी, बिहार-यूपी तय करेगा अगली सरकार

Bhim Army supports SP-BSP Alliance: लोकसभा चुनाव में भाजपा से छीनने के लिए सत्ता सपा-बसपा गठबंधन को समर्थन देगी भीम आर्मी 

Tags