Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • जियो का नया ऑफर, फ्री में जियोफाई पाने के लिए करना होगा ये आसान काम

जियो का नया ऑफर, फ्री में जियोफाई पाने के लिए करना होगा ये आसान काम

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के आते ही प्राइस वार छिड़ गया था, यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए एक के बाद एक कंपनी ने धमाकेदार ऑफर्स की पेशकश की है, अब एक बार फिर कंपनी यूजर्स के लिए एक नया ऑफर लेकर आई है.

Jio, Reliance Jio, Reliance Digital, JioFi, Router, Dongle,Tech News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2017 03:58:54 IST
नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के आते ही प्राइस वार छिड़ गया था, यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए एक के बाद एक कंपनी ने धमाकेदार ऑफर्स की पेशकश की है, अब एक बार फिर कंपनी यूजर्स के लिए एक नया ऑफर लेकर आई है.
 
जियो के इस नए ऑफर के अंर्तगत अगर यूजर्स अपना पुराना डोंगल देते हैं तो कंपनी उन्हें नया जियोफाई डिवाइस देगी. फिलहाल इसकी कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, पहले सामने आई रिपोर्ट्स से ऐसा माना जा रहा था कि कंपनी ये ऑफर केवल अपने कर्मचारियों की मुहैया कराएगी. अब ऐसी बात सामने आ रही है कि जल्द ही कंपनी इस ऑफर को सभी ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है.  
 
कैसे मिलेगा ऑफर
 
इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपना पुराना डोंगल रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जमा करना होगा, इसी के साथ कंपनी यऊूजर्स को 2010 रुपए का डेटा मुफ्त देगी. बता दें कि जियोफाई डिवाइस की कीमत 2010 रुपए है.
 
इसी के साथ जिस भी यूजर को अपनी पुरानी डिवाइस बदलनी हो तो उसे डिवाइस के साथ 1999 रुपए देने होंगे और इसके बदले कंपनी आपको जियोफाई डिवाइस और 2010 रुपए मूल्य का मुफ्त 4G डेटा देगी. हालांकि, कस्टमर को 408 रुपये का रिचार्ज करना होगा. इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए मुफ्त 4G की सुविधा दी जाएगी. 
 

Tags