Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Lenovo का नया फिटनेस ट्रैकर लॉन्च, कम कीमत में कमाल हैं इसके फीचर्स

Lenovo का नया फिटनेस ट्रैकर लॉन्च, कम कीमत में कमाल हैं इसके फीचर्स

हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो ने इस बार कोई नया स्मार्टफोन नहीं ब्लकि एक नया फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया है. आप भी अगर फिटनेस ट्रैकर खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो लेनोवो का ये फिटनेस ट्रैकर आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप हो सकता है.

Lenovo, Smart Band HW01, Fitness Tracker, Wearables, India, Tech News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2017 04:37:05 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो ने इस बार कोई नया स्मार्टफोन नहीं ब्लकि एक नया फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया है. आप भी अगर फिटनेस ट्रैकर खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो लेनोवो का ये फिटनेस ट्रैकर आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप हो सकता है.
 
बता दें कि आप अगर इस नए फिटनेस ट्रैकर को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं, कंपनी ने इसकी कीमत 1,999 रुपए तय की है.
 
ये फिटनेस ट्रैकर आपको टाइम, स्टेप्स और हार्ट रेट के बारे में जानकारी देगा. इसी के साथ इसमें स्पोर्ट्स मोड के अंदर डायनेमिक हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है. ये हार्ट रेट मॉनिटर हर 15 मिनट में हार्ट रेट मॉनिटरिंग करेगा. जिस वक्त हार्ट रेट एक निश्चित सीमा तक पहुंच जाएगा तब ये वाइब्रेट करना शुरू होगा.
 
इसमें एक खास फीचर ये भी दिया गया है और वह है एंटी-स्लीप मोड, अगर आप तय समय से पहले सोते हैं तो ये डिवाइस वाइब्रेट करना शुरू होगी और आपको जगा देगी. कंपनी ने बताया कि ड्राइव करते वक्त या रात को काम करते समय अगर आपको झपकी आ जाती है तो ये आपको अलर्ट करता है. इसी के साथ ये बैंड आपको सोशल मीडिया जैसे ईमेल, व्हॉट्सएप या फेसबुक नोटिफिकेशन अलर्ट्स भी देता रहेगा.
 
ये बैंड सिलिकॉन स्ट्रैप से बना हुआ है और इसका वजन 22 ग्राम है. ये वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें 85mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक 5 दिन तक साथ देगी, हालांकि Mi Band 2 इसी कीमत में करीब 30 दिन की बैटरी लाइफ देती है.
 

Tags