Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • स्कोडा ने शुरू की ऑक्टाविया फेसलिफ्ट की बुकिंग

स्कोडा ने शुरू की ऑक्टाविया फेसलिफ्ट की बुकिंग

स्कोडा के कुछ डीलरों ने फेसलिफ्ट ऑक्टाविया की बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 51,000 रूपए में बुक किया जा सकता है.

Skoda, Skoda Octavia, Skoda Octavia Features, Skoda Octavia Booking, Toyota Corolla Altis,Hyundai Elantra,Auto News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2017 06:07:02 IST

नई दिल्ली : स्कोडा के कुछ डीलरों ने फेसलिफ्ट ऑक्टाविया की बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 51,000 रूपए में बुक किया जा सकता है. हालांकि बुकिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है, संभावना है कि जल्द ही कंपनी आधिकारिक बुकिंग की जानकारी देगी. इसे जून में लॉन्च किया जा सकता है. इसका मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस और हुंडई एलांट्रा से होगा.

Inkhabar

फेसलिफ्ट ऑक्टाविया में पहले से ज्यादा फीचर मिलेंगे, इस वजह से यह थोड़ी महंगी हो सकती है, इस में स्प्लिट एलईडी हैडलैंप्स, नई फ्रंट ग्रिल, नए फ्रंट बम्पर के साथ नए फॉग लैंप्स और नए अलॉय व्हील आ सकते हैं.

Inkhabar

केबिन में भी कुछ नए बदलाव नज़र आएंगे, संभावना है कि इस में वाई-फाई और 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, नया पार्किंग असिस्ट सिस्टम, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट सीट के पीछे फोल्डेबल टेबल और मैमोरी फंक्शन की सुविधा मिल सकती है.

Inkhabar

ऑक्टाविया के अलावा इन दिनों स्कोडा की सुपर्ब हाइब्रिड और कोडिएक एसयूवी भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. कोडिएक अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्कोडा की फ्लैगशिप एसयूवी है, इसे भारत में आने वाले महीनो में लॉन्च किया जाएगा, कोडिएक को स्कोडा की इंडियन वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है.

Sources- Car Dekho

Tags