Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • टोयोटा ने लॉन्च किया इनोवा का टूरिंग स्पोर्ट मॉडल, जानें क्या है कीमत

टोयोटा ने लॉन्च किया इनोवा का टूरिंग स्पोर्ट मॉडल, जानें क्या है कीमत

टोयोटा ने इनोवा टूरिंग स्पोर्ट को लॉन्च कर दिया है, इसे वीएक्स और जेड वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इसकी कीमत 17.79 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 22.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह स्टैंडर्ड वेरिएंट से करीब 75 हजार रूपए महंगी है.

Toyota, Toyota Innova Touring,Toyota Innova Touring Price, Toyota Innova Touring Features, Auto News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2017 06:51:45 IST

नई दिल्ली : टोयोटा ने इनोवा टूरिंग स्पोर्ट को लॉन्च कर दिया है, इसे वीएक्स और जेड वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इसकी कीमत 17.79 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 22.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह स्टैंडर्ड वेरिएंट से करीब 75 हजार रूपए महंगी है.

टोयोटा इनोवा टूरिंग स्पोर्ट की कीमत

  • पेट्रोल मैनुअल: 17.79 लाख रूपए
  • पेट्रोल ऑटोमैटिक: 20.84 लाख रूपए
  • डीज़ल मैनुअल: 18.91 लाख रूपए
  • डीज़ल ऑटोमैटिक: 22.15 लाख रूपए

Inkhabar

इसका डिजायन इंडोनेशिया में उपलब्ध टोयोटा वेंचरर से मिलता-जुलता है, इस में आगे और पीछे की तरफ नए बम्पर के साथ साइड मोल्डिंग और क्रोम फिनिशिंग दी गई है. फ्रंट ग्रिल और पिछली नंबर प्लेट समेत कई जगह पर क्रोम का इस्तेमाल हुआ है. इनोवा क्रिस्टा में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, ये ही व्हील टूरिंग स्पोर्ट में ब्लैक कलर में दिए गए हैं. टूरिंग स्पोर्ट रेड और व्हाइट पर्ल क्रिस्टल दो कलर में मिलेगी. 

Inkhabar

टूरिंग स्पोर्ट का केबिन ऑल-ब्लैक कलर में है. इस में ब्लैक अपहोल्स्ट्री पर रेड कलर की सिलाई की गई है. इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर रेड वुड पैटर्न दिया गया है.

Inkhabar

टोयोटा इनोवा टूरिंग स्पोर्ट में स्टैंडर्ड मॉडल वाले इंजन दिए गए हैं. पेट्रोल वर्जन में 2.7 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 166 पीएस और टॉर्क 245 एनएम है. इस में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. डीज़ल वर्जन में दो इंजन का विकल्प मिलता है. पहला है 2.4 लीटर का इंजन, इसकी पावर 150 एनएम और टॉर्क 343 एनएम है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. दूसरा है 2.8 लीटर का डीज़ल इंजन, इसकी पावर 174 पीएस और टॉर्क 360 एनएम है. यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.

Inkhabar

नए फीचर जो इनोवा टूरिंग स्पोर्ट को बनाते हैं कुछ खास

  • स्मोक्ड क्रोम हैडलैंप्स
  • अगले और पिछले बंपर स्पॉइलर पर क्रोम फिनिशिंग
  • बूट डोर पर ब्लैक पैनल
  • ब्लैक क्लैडिंग
  • मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स
  • कॉम्बिमीटर में रेड लाइटिंग
  • डैशबोर्ड पर रेड वुड फिनिशिंग
  • ब्लैक अपहोल्स्ट्री
  • स्टीयरिंग व्हील और सीटों पर रेड स्टिचिंग

Tags