Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजनाथ सिंह ने किया सवाल, कहा- अकबर की तरह महाराणा प्रताप को महान क्यों नहीं कहा जाता

राजनाथ सिंह ने किया सवाल, कहा- अकबर की तरह महाराणा प्रताप को महान क्यों नहीं कहा जाता

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इतिहास में महाराणा प्रताप को महान नहीं बताये जाने पर सवाल खड़े खड़े किये हैं. मंगलवार को उन्होंने कहा कि इतिहासकारों ने राजपूत योद्धा महाराणा प्रताप के साहस और शौर्य का सही से मुल्यांकन नहीं किया और न ही उन्हें उतनी तवज्जो दी.

Rajnath Singh, Home Minister, Maharana Pratap, The Great, Akbar, History, Historian, Rajsthan, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2017 13:59:19 IST
पाली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इतिहास में महाराणा प्रताप को महान नहीं बताये जाने पर सवाल खड़ा किया है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि इतिहासकारों ने राजपूत योद्धा महाराणा प्रताप के साहस और शौर्य का सही से मुल्यांकन नहीं किया और न ही उन्हें उतनी तवज्जो दी.   
 
राजनाथ सिंह इतिहासकारों को कटघरे में रखते हुए कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि इतिहासकार अकबर को महान बताते हैं, मगर महाराणा प्रताप को नहीं. महाराणा प्रताप में ऐसी कौन सी कमी नजर आई कि जिससे वे ‘महाराणा प्रताप द ग्रेट’ नहीं कह सके.
 
बता दें कि राजनाथ सिंह महाराणा प्रताप की 477 वीं जयंती के मौके पर राजस्थान के पाली जिले पाली के खारोकड़ा में आयोजित महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण समारोह में ये बातें कहीं.  
 
राजनाथ ने कहा कि उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने स्वाधीनता और स्वाभिमान से अपना जीवन जीया और सबके लिए एक मिसाल कायम किया.
 
आगे उन्होंने कहा कि मुझे अकबर को महान बताने में कोई आपत्ति नहीं है, मगर मैं इतिहासकारों से अपील करता हूं कि उन्हें अपने मुल्यांकन पर एक बार और विचार करना चाहिए और महाराणा प्रताप को ‘महाराणा प्रताप द ग्रेट’ कहा जाना चाहिए.
 
उन्होंने कहा कि हमारे इतिहासकारों ने बड़ी गलती की है. 1857 की क्रांति में जिन नेताओँ ने भाग लिया था, सभी महाराणा प्रताप और वीर शिवाजी से प्रभावित थे. 

Tags