Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Jio को टक्कर देने के लिए इस टेलीकॉम कंपनी ने पेश किया धमाकेदार ऑफर !

Jio को टक्कर देने के लिए इस टेलीकॉम कंपनी ने पेश किया धमाकेदार ऑफर !

कम रेट में ग्राहकों को डेटा उपलब्ध कराने की इस दौड़ में अब टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने भी अपना नया ऑफर पेश किया है.

Aircel, Aircel Data Offer, Aircel App, Aircel Full Talktime Plan, Aircel Free Data, Teach News
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2017 16:08:03 IST
नई दिल्ली: कम रेट में ग्राहकों को डेटा उपलब्ध कराने की इस दौड़ में अब टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने भी अपना नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को सस्ती दरों पर 3G डेटा मिलेगा. माना जा रहा है कि एयरसेल के इस ऑफर के कारण जिओ को कड़ी टक्कर मिल सकती है.
 
एयरसेल के मुताबकि ऑनलाइन या ऐप के जरिए रीचार्ज करने के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए ऐयरसेल ने ग्राहकों के लिए नए ऑफर की पेशकश की है. इसके तहत एयरसेल ने अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन पर स्पेशल डेटा और कॉलिंग पैक को लॉन्च किए हैं.
 
मोबाइल ऐप पर एयरसेल ने अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर पेश किए हैं. इसके तहत एयरसेल ग्राहकों को 76 रुपये में 1GB 3G डेटा मिलेगा. इतना ही नहीं ग्राहकों को 50 रुपये से ज्यादा के रीचार्ज पर 100MB का मुफ्त अतिरिक्त डेटा भी मिलेगी. एयरसेल के 76 रुपये वाला 1GB 3G डेटा रीचार्ज की वैलेडिटी 10 दिन की होगी. 
 
वहीं एयरसेल ऐप डाउनलोड करने पर ग्राहकों को अब 100MB मुफ्त डेटा भी उपलब्ध होगा. डेटा ऑफर के अलावा एयरसेल फुल टॉक टाइम का प्लान भी लेकर आया है. अब एयरसेल ग्राहकों को 86 रुपये के रीचार्ज पर फुल टॉक मिलेगा. बता दें कि एयरसेल ने पिछले महीने ही अपने नेटवर्क पर देशभर में रोमिंग फ्री कर दी है.

Tags