Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • स्टेज पर जयमाला पहनाने ही वाले थे कि तभी ‘रिवॉल्वर रानी’ बनकर आ पहुंचती हैं प्रेमिका और फिर…

स्टेज पर जयमाला पहनाने ही वाले थे कि तभी ‘रिवॉल्वर रानी’ बनकर आ पहुंचती हैं प्रेमिका और फिर…

दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में बैठे होते हैं और अचानक से रिवाल्वर ताने इस लड़की की एंट्री हो जाती है... ऐसे सीन्स और कहानियां आपने फिल्मों में कई बार देखी होगी. लेकिन जरा सोचिए ऐसा आपकी आंखों के सामने सचमुच हो जाए तो..

kanpur, Revolver Rani, Wedding, Bollywood, Revolver Rani, Kanpur Dehat, Indian weddings, Couple, love, India News, Kanpur News, Hindi News, State News
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2017 08:18:53 IST
कानपुर: दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में बैठे होते हैं और अचानक से रिवाल्वर ताने इस लड़की की एंट्री हो जाती है… ऐसे सीन्स और कहानियां आपने फिल्मों में कई बार देखी होगी. लेकिन जरा सोचिए ऐसा आपकी आंखों के सामने सचमुच हो जाए तो. जी हां, आज हम आपको ऐसी ही रिवॉल्वर रानी के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, यह घटना कानपुर देहात के शिवली इलाके की है. यहां एक शादी समारोह में उस वक्त हलचल मच गई जब दुल्हा -दुल्हन एक दूसरे को के गले में जयमाला डालने जा रहे थे.
 
दोनों एक-दूसरे को जयमाला पहनाने वाले ही होते हैं तभी अचानक हाथ में रिवॉल्वर लहराए एक लड़की की एंट्री हो जाती है. दरअसल, यह लड़की खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताती है. लड़की का दावा है कि इस लड़के से उसकी शादी पहले ही मंदिर में हो चुकी है. इस दौरान वो लड़के पर रिवॉल्वर भी तान कर रखती है और कहती है कि ये फिर से शादी नहीं कर सकता. इसके बाद जब दुल्हा उसे पहचानने से इंकार कर देता है तो वो अपने कनपटी पर रिवॉल्वर रखकर खुदखुशी करने की धमकी देती है. फिर क्या था दुल्हन पक्ष और दुल्हें पक्ष में बहस शुरू हो जाती है. काफी चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार शादी कैंसल हो जाती है और रिवॉल्वर लेकर आई उस लड़की को भी समझाकर शांत करा दिया जाता है.

Tags