Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO: खुदखुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर कूदी लड़की, लेकिन आ गए ‘भगवान’

VIDEO: खुदखुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर कूदी लड़की, लेकिन आ गए ‘भगवान’

चीन के फुजियान प्रांत में पुतियान रेलवे स्टेशन पर एक अजीब मामला देखने को मिला. बुलेट ट्रेन अपनी रफ्तार से आ रही थी, तभी अचानक एक लड़की ने जो किया, वो किसी ने सोचा भी नहीं था. दरअसल, एक लड़की रफ्तार से आ रही ट्रेन के सामने ट्रैक की तरफ आत्महत्या के इरादे से तेजी से दौरी, मगर वहीं मौजूद एक शख्स ने अपनी सक्रियता से उसे बचाने में कामयाब रहा.

Heart stopping moment, railway station worker, suicidal woman, platform, bullet train, China, Surveillance footage, World News
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2017 12:49:13 IST
नई दिल्ली:  चीन के फुजियान प्रांत में पुतियान रेलवे स्टेशन पर एक अजीब मामला देखने को मिला. बुलेट ट्रेन अपनी रफ्तार से आ रही थी, तभी अचानक एक लड़की ने जो किया, वो किसी ने सोचा भी नहीं था. दरअसल, एक लड़की रफ्तार से आ रही ट्रेन के सामने ट्रैक की तरफ आत्महत्या के इरादे से तेजी से दौरी, मगर वहीं मौजूद एक शख्स ने अपनी सक्रियता से उसे बचाने में कामयाब रहा.
 
ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वीडियो बीते 10 मई का बताया जा रहा है. इस वीडियो में महिला अपने आत्म हत्या करने के मकसद से बुलेट ट्रेन की ट्रैक की ओर दौड़ती है. जिस तेजी से वह लड़की ट्रैक की ओर दौड़ती है, किसी के लिए भी उसे रोक पाना आसान नहीं था. मगर वहीं मौजूद एक शख्स अपनी सक्रियता दिखाता है और वो भी उस लड़की के पीछ दौड़कर उसे ट्रैक के किनारे पकड़ लेता है. 
 
हालांकि, पकड़ने के दौरान लड़की और यह शख्स दोनों गिर जाते हैं, मगर अच्छी बात ये होती है कि दोनों ट्रैक पर नहीं गिरते. उसके बाद फिर वहां मौजूद और लोग उन दोनों को किनारे से प्लेटफॉर्म पर लाते हैं. इस तरह से वह शख्स उस लड़की की जिंदगी बचाने में सफल हो जाता है. 
 
वीडियो में जो शख्स दिखता है, पहले तो यात्री ही लग रहा था, मगर बाद में पता चला कि वो स्टेशन स्टॉफ ही था. बताया जा रहा है कि जिस लड़की को बचाया गया है, वह कॉलेज स्टूडेंट है और वह आत्महत्या करना चाहती थी. 
 
सूत्रों के मुताबिक, स्टेशन स्टॉफ के सिर में बचाने के दौरान चोट आई है. हालांकि, दोनों सुरक्षित हैं. इस वीडियो में दो और लोगों को भी देख सकते हैं कि कैसे वे फिर इन दोनों को उठाने आते हैं. आप भी देखें ये वीडियो…
 

Tags