Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB JE Recruitment 2019: आरआरबी जूनियर इंजीनियर परीक्षा पैटर्न और सिलेबस, जानें कैसे होती है जेई की परीक्षा

RRB JE Recruitment 2019: आरआरबी जूनियर इंजीनियर परीक्षा पैटर्न और सिलेबस, जानें कैसे होती है जेई की परीक्षा

RRB JE recruitment 2019: रेलबे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में जूनियर इंजीनियर के 13487 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. संभवत: जूनियर इंजीनियर पद की परीक्षा मार्च या अप्रैल 2019 में आयोजित किया जा सकता है. यहां जानिए इस परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस.

RRB JE recruitment 2019
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2019 16:41:39 IST

नई दिल्ली. RRB JE recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में 13487 जूनियर इंजीनियर पद के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है. रेलवे में जेई (जूनियर इंजीनियर) पद के लिए निकाली गई भर्ती में ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है. 13487 जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती कम्प्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के जरिए होगी. जूनियर इंजीनियर पद की परीक्षा संभवत मार्च या अप्रैल में आयोजित हो सकती है.

रेलवे में जूनियर इंजीनियर पद की नौकरी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह समय काफी महत्त्वपूर्ण है. इस समय समयबद्ध मेहनत को फॉलो करते हुए रेलवे में रेलवे में इंजीनियर की नौकरी हासिल की जा सकती है. यहां हम आपको बता रहे है रेलवे में जूनियर इंजीनियर परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस, जो आपकी तैयारी को और धार देगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019: जूनियर इंजीनियर के लिए लिखित परीक्षा दो चरण में आयोजित होती है. दोनों परीक्षाएं कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन होती है.

RRB Junior Engineer Exam फर्स्ट फेज CBT (Computer Based Test)- रेलवे में जूनियर इंजीनियर पद के लिए आयोजित होने वाली फर्स्ट फेज परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है. इस पेपर को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है. तीन गलती पर एक अंक निगेटिव मार्किंग के तहत काट लिया जाता है.

RRB Junior Engineer Exam First Phase Question Tally-
गणित- 30 प्रश्न
जनरल इंटेलिजेंस- 25 प्रश्न
जनरल अवयेरनेस – 15 प्रश्न
जनरल साइंस – 30 प्रश्न

RRB Junior Engineer Second Phase Exam-
आरआरबी जूनियर इंजीनियर पद के लिए आयोजित होने वाली सेकेंड फेज परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. इस पेपर को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है. शारीरिक रूप से अक्षम (दिव्यांग) आवेदकों के लिए समयसीमा 140 मिनट की होती है.

RRB Junior Engineer Second Phase Exam Question Tally-
जनरल अवेयरनेस- 15 प्रश्न
फिजिक्स और केमेस्ट्री – 15 प्रश्न
बेसिक ऑफ पर्यावरण एनवायरनमेंट एंड पॉल्यूशन कंट्रोल -10 प्रश्न
तकनीकी क्षमता – 100 प्रश्न

RRB JE 2019: रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 13487 पदों पर भर्तियां, जानें उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता 

UPSC Civil Services 2019 Schedule: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 (IAS) का पूरा शेड्यूल, जानें कब होगी प्री और मेन्स की परीक्षा 

Tags