नई दिल्ली. एक अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, ईवीएम के 2014 लोकसभा चुनाव में हैक होने का दावा किया. इसपर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा था. इसी के जवाब में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी दावों को खारिज कर दिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर ही सवाल दाग दिए हैं. उन्होंने कहा कि लंदन में आयोजित हैकथॉन को कांग्रेस समर्पित लोगों ने आयोजित किया था और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल उसकी मॉनिटरिंग के लिए वहां गए थे. रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आशीष रे एक समर्पित कांग्रेसी हैं.
रविशंकर प्रसाद का कहना है कि राहुल चुनाव हारने के कारण यह खुराफात करवा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘2019 के चुनाव में कांग्रेस हारने का बहाना अभी से ढूंढ रही है. राहुल जी होमवर्क नहीं करते है लेकिन पूरी टीम भी होमवर्क नहीं करती है यह भी अब पता चल गया है. राहुल चुनाव हारने के लिए क्या-क्या खुराफात करेंगे.’ रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस जीती या कोई अन्य विपक्षी दल जीता वहां ईवीएम ठीक थी लेकिन जहां बीजेपी जीती वहीं खराब थी. ये अजीब तर्क है.
LIVE : Shri @rsprasad is addressing a press conference at BJP HQ. https://t.co/x0Mnk7WGl5
— BJP (@BJP4India) January 22, 2019
उन्होंने कहा, ‘लगभग 20 साल हो गए ईवीएम को देश में लागू हुए. 10 साल यूपीए सत्ता में रही, 2007 में मायावती यूपी में जीती, 2012 में अखिलेश यादव जीते, ममता बनर्जी बंगाल में दो-दो विधानसभा चुनाव जीतीं, लोकसभा में ममता को जीत मिली. इन सभी जीत में ईवीएम ठीक थी लेकिन जब एक बार उनके पक्ष में परिणाम नहीं आए तो वहां ईवीएम खराब होने का बहाना बनाया जा रहा है. कहा गया कि 2014 में हैकिंग से मोदी जीते लेकिन 2014 में यूपीए सत्ता में थी हम नहीं. सत्ता में जब एनडीए थी ही नहीं तो फिर हमारी हैसियत क्या थी कि हम हैकिंग कर लेते? यह सब देश को बदनाम करने के लिए कांग्रेस प्रायोजित साजिश है. यह देश के 90 करोड़ मतदाताओं का अपमान है.’