भोपाल. मध्य प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सूबे के बीजेपी विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया है. मीडियो रिपोर्ट्स की मुताबिक, एक न्यूजचैनल से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने दावा किया है कि बीजेपी के 4 विधायक उनके संपर्क में हैं क्योंकि उन्हें भगवा पार्टी यानी भाजपा में अपना कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है. कमलनाथ ने बताया कि भाजपा के चार विधायकों ने उनसे मुलाकात कर कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है.
कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी राज्य में कांग्रेस विधायकों को साधने की कोशिश कर रही थी. इसके लिए बीजेपी उन्हें हर तरह का लालच और झांसा देनी की भी कोशिश की. कमलनाथ ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी 5 विधायकों से मिली है. वहीं कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी को लेकर कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी सरकार ने कर्जा माफ करने का फैसला लिया. कमलनाथ ने आगे कहा कि भाजपा किसानों को सिर्फ मूर्ख बनाती है.
दूसरी ओर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ये 10 प्रतिशत कोटा सिर्फ वोटर्स को मुर्ख बनाने के लिए था. आपको बता दें कि पिछले 13 सालों से सूबे में बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार थी. लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश में हार मिली थी. जिसके बाद राहुल गांधी की कांग्रेस ने निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बनाई और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने.
सीएम बनने के बाद कमलनाथ ने सबसे पहले किसानों के कर्जमाफी की फाइल पर साइन कर उनका 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ किया था. दरअसल चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का किसानों से वादा था कि कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो कुछ समय के अंदर ही किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा.