Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बाहुबली 2’ के बाद आमिर की ‘दंगल’ पहुंची 1000 करोड़ पार, चीन में अब तक की 420 करोड़ की कमाई

‘बाहुबली 2’ के बाद आमिर की ‘दंगल’ पहुंची 1000 करोड़ पार, चीन में अब तक की 420 करोड़ की कमाई

बाहुबली के बाद आमिर खान की दंगल 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड की दूसरी फिल्म बन गई है. ‘दंगल’ की ताबड़तोड़ कमाई को देखकर ऐसा लगता है कि आमिर की यह फिल्म ‘बाहुबली 2’ को वर्ल्डवाइड कड़ी टक्कर दे सकती है.

Aamir Khan, dangal, Dangal Box office collection, China box office, 1000 crores, Box office, second Indian movie, baahubali 2, Bollywood News, entertainment news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2017 04:07:39 IST
मुंबई: बाहुबली के बाद आमिर खान की दंगल 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड की दूसरी फिल्म बन गई है. ‘दंगल’ की ताबड़तोड़ कमाई को देखकर ऐसा लगता है कि आमिर की यह फिल्म ‘बाहुबली 2’ को वर्ल्डवाइड कड़ी टक्कर दे सकती है.
 
दरअसल, आमिर खान की फिल्म दंगल 5 अप्रैल को चीन में रिलीज हुई है. रिलीज के बाद से ही फिल्म ने चाईना में एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. यह फिल्म चीन में अब तक 420 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
 
इसके अलावा फिल्म नो रिलीज के पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 187.57 करोड़ की थी. वहीं दंगल रिलीज के 11वें दिन 34.58 करोड़ की कमाई कर चीन में अब तक 420.60 करोड़ रुपए कमा चुकी है. खबर के अनुसार दंगल की पूरी दुनिया में कुल कमाई 1124.69 करोड़ रूपये हो चुकी है.
 
वहीं बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन’ पहले ही दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर चुकी है. यह पहली भारतीय फिल्म है, जो इतनी अधिक कमाई करने में कामयाब रही है.  बाहुबली पूरी दुनिया में 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी तो वहीं दंगल सिर्फ चीन में 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई. दोनों ही फिल्में 1500 करोड़ के बॉक्स ऑफिस सफर की तरफ बढ़ चुकी हैं.
 
बता दें कि ‘बाहुबली 2’ 28 अप्रेल को रिलीज हुई. फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रभास, राणा दुग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तम्मना भाटिया और सत्यराज प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. नीतेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल में आमिर खान लीड रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायक कहानी है, जो अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को पहलवानी सिखाते हैं.

Tags