Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy J3(2017) स्मार्टफोन, जानें कीमत

सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy J3(2017) स्मार्टफोन, जानें कीमत

आप भी अगर नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए हाल ही में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी जी सीरीज का नया स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

Samsung, Samsung Galaxy J3 2017 Price, Samsung Galaxy J3 2017 Specifications, Mobiles, Android, Smartphone, Tech News in Hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2017 04:09:09 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए हाल ही में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी जी सीरीज का नया स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
 
Samsung Galaxy J3 (2017) के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की एचडी (720*1280) डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.4GHz क्वॉड कोर Samsung Exynos 7 Quad (7570) प्रोसेसर के साथ इसमें 1.5GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ सेल्फी लवर्स के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2600mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है.  
 
गैलेक्सी जी सीरीज में कंपनी ने नया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जी 3(2017) को लॉन्च कर दिया गया है. बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत $179.99(लगभग 11,500) रुपए तय की गई है. कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि इस फोन की बैटरी 23 घंटे तक का टॉक टाइम देगी और 17 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी.
 
इस फोन को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है, गौरतलब है कि पिछले साल गैलेक्सी जी 3(2016) का ये अपग्रेड वर्जन है. इस बात की जानकारी अभी नहीं लग पाई है कि इस फोन को अन्य मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा.

Tags