Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई Dzire, जानें क्या है कीमत

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई Dzire, जानें क्या है कीमत

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज नई सेडान Dzire को लॉन्च कर दिया है. अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये कार आपके लिए एक बेहतरीन विकस्प हो सकता है.

Maruti Dzire, Maruti Suzuki Dzire Bookings, Maruti Dzire Price,Maruti Suzuki Dzire, Maruti Cars, Maruti suzuki, auto news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2017 08:31:33 IST
नई दिल्ली : कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज नई सेडान Dzire को लॉन्च कर दिया है. अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये कार आपके लिए एक बेहतरीन विकस्प हो सकता है.
 
ये कार कंपनी की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है, नई Dzire पुरानी सिडान Swift Dzire को रिप्लेस करेगी. इस कार को न्यू लुक दिया गया है, कंपनी ने इस कार के डिजाइन पर काफी काम किया है.फ्रंट बंपर और हेडलैंप कलस्टर को भी नया मेकओवर दिया गया है. नई डिजायर में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और नया एलॉय व्हील लगाया गया है.
 
कंपनी ने इसके नाम से Swift हटा दिया है इसे सिर्फ Dzire के नाम से जाना जाएगा. अधिकारिक तौर पर इस कार के लिए कंपनी ने 2000 से ज्यादा डीलरशिप पर बुकिंग कराए जाने की घोषणा कर दी है. इस कार को आप 11000 रुपए देकर भी बुक कर सकते हैं. 
 
इस कार में मिलेंगे ये खास फीचर्स
 
इस कार में कई अपग्रेडड फीचर्स जैसे की टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कार प्ले/एंड्रॉयड ऑटो ब्लूटूथ, USB और ऑक्स सपोर्ट दिए गए हैं.
 
इंजन 
 
नई Swift Dzire में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 हॉर्स पावर देता है और 115Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. जबकि दूसरे वैरिएंट में 1.3 लीटर मल्टीजेट डिजल इंजन है जो 74 हॉर्स पावर देता है और इसका टॉर्क 190Nm है.
 
इन कार से होगी टक्कर
 
मारुति सुजुकी Dzire हुंडई Xcent फेसलिफ्ट, टाटा Tigor, Honda Amaze, Ford Aspire और Volkswagen Ameo को कड़ी टक्कर देगी. बता दें कि अगर आप पुरानी सिडान के लिए बुकिंग कर चुके हैं तो आप अपनी इस बुकिंग को ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
 
क्या होगी कीमत
 
पेटोल मैनुअल 
 
1) Lxi की कीमत 5.45 लाख रुपए 
 
2) Vxi की कीमत 6.29 लाख रुपए
 
3) Zxi की कीमत  7.05 लाख रुपए
 
4) Zxi की कीमत 7.94 लाख रुपए   
 
पेट्रोल ऑटोमैटि‍क 
 
1) Vxi की कीमत  6.76 लाख रुपए 
 
2) Zxi की कीमत  7.52 लाख रुपए 
 
3) Zxi की कीमत 8.41 लाख रुपए
 
डीजल मैनुअल 
 
1) LDi की कीमत  6.45 लाख रुपए 
 
2) VDi की कीमत  7.29 लाख रुपए 
 
3) ZDi की कीमत 8.05 लाख रुपए 
 
4) ZDi + की कीमत  8.94 लाख रुपए   
 
डीजल ऑटोमैटि‍क   
 
1) VDi की कीमत 7.76 लाख रुपए 
 
2) ZDi की कीमत  8.52 लाख रुपए 
 
3) ZDi + की कीमत 9.41 लाख रुपए 

Tags