Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने जारी किया ’30 तिकड़म’ वाला वीडियो

मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने जारी किया ’30 तिकड़म’ वाला वीडियो

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को आज तीन साल पूरे हो गए हैं. 16 मई 2014 के दिन बीजेपी को प्रचंड जीत मिली थी और 28 मई को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. मोदी सरकार को केंद्र में तीन साल पूरा होने पर कांग्रेस ने 'तीस तिकड़म' वाला एक वीडियो जारी किया है.

narendra modi, modi government, modi government three years, Congress, rahul gandhi, BJP, 3 saal 30 tikdam, Political News, New Delhi, National News
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2017 09:48:19 IST
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को आज तीन साल पूरे हो गए हैं. 16 मई 2014 के दिन बीजेपी को प्रचंड जीत मिली थी और 28 मई को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. मोदी सरकार को केंद्र में तीन साल पूरा होने पर कांग्रेस ने ‘तीस तिकड़म’ वाला एक वीडियो जारी किया है.
 
मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जोरदार हमला बोला और ‘तीन साल तीस तिकड़म’ नाम का एक वीडियो भी जारी किया. कांग्रेस ने केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताया.
 
वीडियो के जरिए कांग्रेस ने मोदी सरकार से आतंकवाद, किसानों से किए वादे, कालेधन के जुमले, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसी सफलताओं पर सवाल किया. साथ ही पीएम मोदी के वो भाषण दिखाए गए जिनमें वो बिहार और जम्मू-कश्मीर को हजारों करोड़ का पैकेज देने का ऐलान करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस ने दावा किया है कि अभी तक किसी राज्य को पैकेज नहीं मिला है.
 
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर तंज कसा है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा ‘वादाखिलाफी, नाकामी और जनता से धोखे के तीन साल हैं ये.’ उन्होंने कहा है कि आखिर किस बात का जश्न मना रही है मोदी सरकार.
 
राहुल ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘नौजवान नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और बॉर्डर पर जवान मर रहे हैं. सरकार किस बात का जश्न मना रही है ?’
 
बता दें कि बीजेपी तीन साल का जश्न मनाने की तैयारियों में जुट चुकी है. पीएम मोदी तीन साल पूरे होने पर गुवाहाटी में रैली को सम्बोधित करेंगे. वहीं एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी ने मथुरा और दो साल पूरे होने पर सहारनपुर में रैली की थी.
 

Tags